अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/ओटावा-समझौता
दिखावट
ओटावा-समझौता-–सन् १९३२ मे ओटावा (कनाडा) में,साम्राज्य-आर्थिक-सम्मेलन हुआ था, जिसमे ब्रिटिश साम्राज्यान्तर्गत सभी देशो के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे। इस सम्मेलन में पारस्परिक तटकर (Tariff) सबंधी निश्चय निर्धारित किये गये, जो ओटावा समझौता के नाम से प्रसिद्ध है।