अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/ओटो, डा० स्ट्रैसर
दिखावट
ओटो, डा० स्ट्रैसर--एक निर्वासित जर्मन राजनीतिज्ञ, हिटलर-नीति-विरोधी काले मोर्चे (Black Front) का नेता। १९३० तक डा० ओटो हिटलर का अनुयायी रहा। इसने नाज़ी दल में एक समाजवादी पक्ष खड़ा किया। सन् १९३० में वह हिटलर के दल से अलग होगया। उसने “क्रान्तिकारी राष्ट्रीय समाजवादी-दल” क़ायम किया जो बाद मे काले मोर्चे (Black Front) के रूप में बदल गया। इसके कार्यक्रम मे नाज़ीवाद तथा समाजवाद का मिश्रण था। सन् १९३३ मे हिटलर ने डा० ओटो को जर्मनी से निर्वासित कर दिया। वह ज़ेकोस्लोवाकिया तथा स्विट्ज़रलैण्ड में भ्रमण करके हिटलर के विरुद्ध प्रचार करने लगा।