अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/कृषि-सामंजस्य-क़ानून
पठन सेटिंग्स
कृषि-सामंजस्य-क़ानून—संयुक्त-राज्य अमरीका की कांग्रेस ने, अपने देश के किसानों के हित के लिए, १२ मई सन् १९३३ को, यह क़ानून बनाया। कृषी-सामंजस्य प्रबंध-संस्था भी स्थापित की गई जिसका उद्देश किसानों को आर्थिक सहायता देना है। यह संस्था कृषि की पैदावार का मूल्य निर्धारित करती है, किसानों के जोतने-बोने के लिए भूमि का वितरण करती है, उन्हें आर्थिक मदद देती है, किसानों की जो पैदावार नही बिकती उसे स्वयं खरीद लेती है तथा उसको सुरक्षित रखने की व्यवस्था करती है। यह संस्था हर वर्ष ५० करोड़ डॉलर इस कार्य में ख़र्च करती है।