अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/गोविन्ददास, सेठ

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश  (1943) 
द्वारा रामनारायण यादवेंदु

[ १०८ ]

गोविन्ददास, सेठ--जबलपुर के प्रसिद्ध काग्रेसी नेता तथा हिन्दी के नाटककार भी । सन् १९२१ से आप काग्रेस-क्षेत्र में हैं। सन् १९३४ में काग्रेस की

ओर से केन्द्रीय असेम्बली के सदस्य चुने गये। 'लोकमत' हिन्दी दैनिक की सन् १९२९ में स्थापना की। पीछे पत्र बन्द होगया। सन् १९३० के और

१९४० के सत्याग्रह मे भाग लिया तथा जेल गये। १९२४-३० मे स्वराज्य-दल की ओर से कौसिल आफ् स्टेट के सदस्य चुने गये। सन् १९३९ में त्रिपुरी मे काग्रेस-अधिवेशन की स्वागत-समिति के अध्यक्ष थे। हिन्दी मे कई नाटक लिखे हैं। एकाकी नाटकों के लिखने में प्रसिद्धि पा चुके हैं। आप गान्धीवादी नेता हैं।