अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/गौल, जनरल डी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
←गोविन्ददास, सेठ | अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश (1943) द्वारा |
चर्चिल, राइट आनरेब्ल विन्स्टन लियोनार्ड स्पेन्सर→ |
[ १०८ ]
गौल, जनरल डी--यह फ्रान्स के सैनिक अधिकारी थे। इस समय आप अधिकृत तथा
[ १०९ ]
पराजित फ्रान्स को छोड़कर लन्दन मे हैं। आपने यह घोषणा की है कि फ्रान्स
का जर्मनी से युद्ध अभी जारी है, मार्शल पेतॉ द्वारा फ्रान्स के साथ जो अविराम
संधि हुई है उसे फ्रान्सीसी जनता ने स्वीकार नहीं किया है। आप 'स्वतंत्र' फ्रान्स
के प्रतिनिधि हैं। कुछ सेना भी फ्रान्स के पतन के बाद आपके साथ इँगलैण्ड
चली आई थी जो अब अँगरेज़ो के साथ धुरी-सेना से वीरतापूर्वक लड़ रही है।