अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/चौटेम्स,कामिली
पठन सेटिंग्स
चौटेम्स,कामिली-–फ्रान्स के राजनीतिज्ञ।जन्म सन् १८८५ मे हुआ। पहले कुछ दिनो वकालत की। सन् १९०४ से फ्रान्स की पार्लमेट के सदस्य रहे। सन् १९२४ मे गृहशासन-विभाग के मत्री थे। सन् १९३० मे, २४ घन्टे के लिये, प्रधान मंत्री बने। सन् १९३३ तक न्याय-मंत्री तथा शिक्षा-मंत्री रहे। तबसे २७ जनवरी १९३४ तक प्रधानमंत्री रहे। जून १९३७ से मार्च १९३८ तक दुबारा प्रधान-मत्री रहे।
मार्च १९३८ से रिनो सरकार में वह उप-प्रधानमन्त्री थे।