सामग्री पर जाएँ

अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/जर्मन-सोवियत-समझौता

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश
रामनारायण यादवेंदु

पृष्ठ १२८

 

जर्मन-सोवियत-समझौता--२४ अगस्त १९३९ को सोवियट रूस और जर्मनी में अनाक्रमण-समझौता हुआ था, जिसके अनुसार निश्चय हुआ कि जर्मनी और रूस एक दूसरे के देश पर आक्रमण नही करेंगे। यह समझौता १० वषों के लिये हुआ था। किन्तु २० जून १९४१ को हिटलर ने इस समझौते की अवहेलना करके रूस पर आक्रमण कर दिया। आज सवा साल से इन दोनो राष्ट्रो में भीषण युद्ध होरहा है।