सामग्री पर जाएँ

अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/ज़मींदारी-प्रथा

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश
रामनारायण यादवेंदु

पृष्ठ १२८ से – १२९ तक

 

ज़मीदारी-प्रथा--भारत के सयुक्त-प्रान्त, बिहार, उड़ीसा, बंगाल, मदरास तथा देशी राज्यो मे जमीदारी प्रथा प्रचलित है। इसके अनुसार जो लोग ज़मीन के स्वामी होते हैं वे किसानो को ज़मीन, पैदावार के लिये, मनमाने लगान पर उठा देते हैं, और किसान से वसूल हुए लगान मे से एक निश्चित मालगुज़ारी की शकल मे, सरकार को देते है। ज़मीदार लोग ख़ुद काश्त-

कारी नहीं करते। किसानो की कड़ी मिहनत पर पलते और मौज करते हैं। भारत मे ज़मीदारी प्रथा का प्रचलन मुग़ल-काल में हुआ और अँगरेज़ी साम्राज्यवाद ने इस प्रथा को यहॉ और भी दृढ़ कर दिया। समाज के सामूहिक हित के मौलिक सिद्धान्तो पर आघात करनेवाली इस प्रथा के विरुद्ध अब भारत मे असन्तोष बढ़ रहा है।