अयोध्या का इतिहास/उपसंहार/(ठ) प्रद्योत वंश

विकिस्रोत से

[ २३२ ] 

उपसंहार (ठ)
प्रद्योत-वंश

वार्हद्रथ वंश के अन्तिम राजा रिपुंजय को मार कर उसके मंत्री सुनिक ने अपने पुत्र प्रद्योत को राजा बना कर यह वंश स्थापित किया।

१—प्रद्योत २३ वर्ष (ई॰ पू॰ ९२० से ई॰ पू॰ ८९७ तक)।

२—पालक २४ वर्ष (ई॰ पू॰ ८९७ से ई॰ पू॰ ८७३ तक)।

३—विशाखायूप ५० वर्ष (ई॰ पू॰ ८७३ से ई॰ पू॰ ८२३ तक)।

४—अजक (जनक) २१ वर्ष (ई॰ पू॰ ८२३ से ई॰ पू॰ ८०२ तक)।

५—नन्दिवर्द्धन २० वर्ष (ई॰ पू॰ ८०२ से ई॰ पू॰ ७८२) तक।

इस वंश में ५ राजा हुये जिन्होंने सब मिलकर १३८ वर्ष राज किया।