सामग्री पर जाएँ

कुरल-काव्य/परिच्छेद २९ निष्कपट व्यवहार

विकिस्रोत से
कुरल-काव्य
तिरुवल्लुवर, अनुवादक पं० गोविन्दराय जैन

पृष्ठ १६६ से – १६७ तक

 

 

परिच्छेद २९
निष्कपट व्यवहार

घृणित न देखा चाहते, निज को यदि तुम तात।
कपट भरे कुविचार से, तो बच लो दिन-रात॥१॥
द्रव्य पड़ोसी की सभी, ले लूँगा कर छद्म।
मनका यह संकल्प ही, पापों का दृढ़ सद्म॥२॥
जिस धन की हो आय में, कपटजाल का पाश।
वृद्धिंगत चाहे दिखे, पर है अन्त विनाश॥३॥
वैभव की भी वृद्धि में, ठगखोरी की चाट।
ले जाती नर को वहीं, जहाँ विपद की हाट॥४॥
पर धन के हरणार्थ जो, करे प्रतीक्षा क्रूर।
दया नहीं उसके हृदय, प्रेमकथा बहु दूर॥५॥
छलकर भी पर द्रव्य को, बुझे न जिसकी प्यास।
वस्तुमूल्य अनभिज्ञ बह, सुपथ न उसके पास॥६॥
क्षणानश्वर ऐश्वर्य है, जिस मन में यह छाप।
नहीं पड़ोसी को वही, छलकर लेगा पाप॥७॥
शुद्ध सरलता ज्यों करे, आर्यहृदय में वास।
चोर ठगों के चित्त में, त्यों ही कपट-निवास॥८॥
कपट भित्र जिस के नहीं, मन में उठे विचार।
उस नर पर आती दया, देख पतन-विस्फार॥९॥
छली पुरुष निज देह का, खोता है अधिकार।
वारिस बनता स्वर्ग का, सीधा नर, साभार॥१०॥

 

परिच्छेद २९
निष्कपट व्यवहार

१—जो यह चाहता है कि वह घृणित न समझा जाये तो उसे स्वयं कपटपूर्ण विचारों से अपने आपको बचाना चाहिए।

२—अपने मन में यह विचारना पाप है कि मैं अपने पड़ोसी की सम्पत्ति को कपट द्वारा ले लूँगा।

३—वह वैभव जो कपट द्वारा प्राप्त किया जाता है भले ही बढ़ती की ओर दिखाई देता हो, परन्तु अन्त में नष्ट होने को ही है।

४—अपहरण की प्यास अपने उन्नतिकाल में भी अनन्त दुखों की ओर ले जाती है।

५—जो मनुष्य दूसरो की सम्पत्ति को लोभभरी दृष्टि से देखता है और उसको हड़पने ‌की प्रतीक्षा में बैठा रहता है उसके हृदय में दया को कोई स्थान नही और प्रेम तो उससे कोसों दूर है।

६—लूट के पश्चात् भी जिस मनुष्य को लोभ की प्यास बनी रहती है वह वस्तुओं का उचित मूल्य नही समझ सकता और न वह सत्यमार्ग का पथिक ही बन सकता है।

७—वह मनुष्य धन्य है जिसने सांसारिक वस्तुओं के सार को समझ कर अपने हृदय को दृढ़ बना लिया है। वह फिर अपने पड़ोसी को धोखा देने की गलती कभी नहीं करेगा।

८—जिस प्रकार तत्त्वज्ञानी साधु सन्तों के हृदय में सत्यता निवास करती है उसी प्रकार चोर ठगों के मन में कपट का वास नियम से होता है।

९—उस मनुष्य पर तरस आती है जो छल तथा कपट के अतिरिक्त और किसी बात पर विचार ही नहीं करता, वह सत्यमार्ग को छोड़ देगा और नाश को प्राप्त होगा।

१०—जो दूसरो को छलता है वह स्वयं अपने शरीर का भी स्वामी नहीं रहने पाता, परन्तु जो सच्चे है उनको स्वर्ग का नित्य उत्तराधिकार रहता है।