सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/२७३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

उपन्यास २६७ की मार, मिडकी, अपमान सहे थे। पर थय उसने विचारा, कि धातिर इन लोगों को यह सब कहने का अधिकार हो क्या है ? सी-पुरुप व्याह करके रहते हैं, तब तो पातक नहीं लगता। हमारा मी व्याह मानो मन-ही-मन में होगया है। और यदि यह पाप ही है, तो उसे में हो तो भोगूगी, ये क्यों गांव-चाव करके सिर साये जाते हैं? इन्हीं सत्र विचारों में भगवती अनमनी-सी पैठी थी। तभी उसकी माँ ने दुःख और फ्रोध में यह वचन कहे। भगवती यहुत सह चुकी थी, घय न सह सकी। उसने क्रोध से सिहनी की तरह गर्नकर कहा-"क्या है? क्या मेरे पीचे वक-यक लगाई है ? नीते-जीते तेरे बाल सफ़ेद होगये हैं, मरने का नाम नहीं लेती । मेरी ज़िन्दगी तुम लोगों को ऐसी भारी पड़ गई है, कि दिन-रात मुझे कोसते रहते हो । मरो तुम, सय मर जायो; मेरी जूती मरेगी।" इतना कहकर यह कोष से. थर-थर काँपने लगी। लो कभी न हुधा था, उसे देखकर भगवती की माता प्रवाक रह गई । उसने क्रोध से अधीर होकर कहा-"तेरी यह जवान ! मेरे सामने !" थय भगवती ने अपनी पूरी ऊँचाई में वनकर खड़ी होकर कहा-"हाँ-हाँ, तेरे ही सामने ! तू है कौन?" "तु कभी मेरी कोस में नहीं आई थी? कमी तेरे लिये मैंने कुछ किया नहीं था? क्यों-तू अपनी माँ को भव नहीं पह- चानती? दायन !"