सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/३५६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१२-टॉल्सटॉय की डायरी (अनु०-ठाकुर राजवहादुर सिंह). महर्षि टॉल्सटॉय की यौवन-कालीन दुर्बलताओं के ज्वलन्त- चित्र | नवयुवक हृदय की चञ्चल वृत्तियों का दिग्दर्शन । हिन्दी- साहित्य में बिल्कुल अपूर्व पुस्तक । १०० से अधिक पृष्ठ । कई चित्र । मूल्य ३) रुपया। १३-जासूसी कहानियाँ (अनुवादक-श्री० सुकुमार चट्टोपाध्याय) इंग्लैण्ड के रहस्य-पूर्ण उपन्यास-लेखक सर आर्थर कॉनन डॉयल की तीन सब से अच्छी कहानियों का अनुवाद । एक बार प्रारम्भ करके यिना समाप्त किये छोड़ना असम्भव है। इन कहानियों को पढ़कर पाठक फिर रही जासूपी किस्मों को पढ़ने का नाम न लेंगे। मूल्य केलल १) रुपया । १४-मुग़लों के अन्तिम दिन (लेखक-ख्वाजा हसन निजामी) स्वाजा साहब उर्दू-भाषा के सर्वश्रेष्ठ लेखकों में से हैं। उन्होंने सन् ५७ के गदर के सम्बन्ध में अनेक सुन्दर-सुन्दर पुस्तकें लिखी हैं। यह उनका अनुवाद है । मूल्य १) रुपया।