पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/३५५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

8-चार क्रान्तिकारी (अनुवादक-ठाकुर राजबहादुरसिंह) इंग्लैण्ड के लोमहर्षक लेखक एदगर वालेस के सब से प्रसिद उपन्यास The Four Just Men का हिन्दी-मनुवाद । इस एफ पुस्तक ने लेखक को संसार भर में अमर बना दिया था। इसमें लेखक की अद्भुत शैली और भापा-नैपुण्य का परिचय मिलता है। वर्ष में दाई हजार कॉपियाँ हायों-हाथों उड़ गई ! २५० पृष्ठ को पुस्तक का दाम केवल एफ रुपया। १०-तलाक (लेखक-श्री. प्रफुल्लचन्द्र ओझा 'मुक्त') लेखक का एक भावपूर्ण सामानिक उपन्यास । युवावस्या की पृन-भरी शैया का निपाद | प्रेम के मकोरों में नवयुवक- हृदय का अधःपतन, और गार्हस्थ्य-जीवन को उलझी-सुलझी समस्याएं । मूल्य केवल २) रुपया । ११- राजस्थान (लेखक-स्वर्गीय श्री० श्रीगोविन्द हयारण) भारत के गौरव-सूर्य रानस्थान के विषय में हिन्दी भाषा में एक भी ऐसा मौलिक ग्रन्थ नहीं, जिसे पढ़कर हिन्दी-पाठक भार- तीय रियासतों के सम्बन्ध में साधारण शान प्राप्त कर सकें। प्रस्तुत अन्य इस कमी की पूर्ति करता है । दर्शनीय गेट-मर । मूल्म केवल ३) रुपया।