सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/३६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अमर अभिलाषा चालिका ने कुछ बोलना चाहा, पर उसकी जीम वालू से चिपक गई। उसने धरती पर गिरकर बुढ़िया के पैर पकड़ लिये । अन्त में उसने टूटते स्वर से कहा-"चाची! दो दिन से अन्न का दाना मुँह में नहीं गया, पर पहले किराया दूंगी; पीछे बल. पीऊँगी। तुम शाम तक दया करो।" बुढ़िया का हृदय पिघला । पर क्षण भर बाद उसने कहा- "शाम को नहीं, अभी दे। कहीं से दे। उठ। मैं अभी लूँगी। अभी वेरा गूबड़-बोरिया फेंकती हूँ।" वालिका भयभीत होकर, उठ खड़ी हुई। उसने कहा- "चाची ! मैं अमी नाती हूँ।" इतना कहकर वेत की तरह कॉपती हुई लड़की फिर घर से बाहर निकली । उसके हृदय और आँखों में बैंधेरा था। उसे कुछ सूमता ही न था। वह वीर की तरह घायल करने- वाली हवा से शरीर को घायल करती हुई, फिर उसी द्वार पर था-खड़ी हुई। वह यही देर तक वहीं खड़ी रही, और अन्त में भीतर घुसी। मालिकिन अभी पलँग पर बैठी थी। लड़की को देखते-ही, उसने भाग होकर कहा-"भव कैसे प्राई ?" पालिका चुप रही। फिर वह धीरे से धरती पर बैठ गई, और कातर-कण्ठ से बोली-"मुझे चाची ने निकाल दिया। दो महीने से किराया ही न पटा । दया करके कुछ दे-दो। मैं भूखी तो और कल तक रह सकती हूँ, पर चाची को क्या कहूँ ?"