पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/३६०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

केवल २६) हा हो पूँजी से व्यापार कोजिये हमारी पुस्तकें समस्त भारतवर्ष में पसन्द की गई हैं। प्रत्येक हिन्दी-भाषा-भाषी प्रान्त में उनकी बेहद माँग है। लोग उन्हें चढ़े चाव से पढ़ते हैं। हमारी पुस्तकों की छपाई-सफाई और गेट- अप अद्वितीय है, और विपयों का चुनाव और मूल्य सामयिकता और उपयोगिता के अनुसार निश्चित किया गया है । भारतवर्ष के अनेक बड़े नगरों में लोग हमारी पुस्तकों की एलसी लेकर नाम उठा रहे हैं। एजेंसी की शर्ते बहुत ही आसान है। केवल २५) रु० लगाकर हमारी पुस्तकों की एजेंसी ली जा सकती है। एक कार्ड लिखकर पान-ही शत मंगा लीजिये। पत्र-व्यवहार का पता- साहित्य-मंडल, (विक्रय-विभाग) बाजार सीताराम, दिल्ली