यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
नवीन विचारों की धारा, और हिन्दू समाज को उपाकर स्वर्ण कर देनेवाली स्कीमें । प्रत्येक हिन्दू को पढ़नी चाहिये । मू०१) रु.॥ २१-फट एक्सपेरीमेण्ट (लेखक-श्री. ऋषभचरण जैन) लेखक के 'सत्याग्रह' नामक हिन्दी उपन्यास का अंग्रेजी- अनुवाद । सस्मामह' का अनुवाद भारतवर्ष को कई प्रान्तीय भाषाओं में भा हुआ है। उसकी यही सर्व-प्रियता देखकर अंग्रेजी मनुवाद प्रकाशित किया गया है । इस पुस्तक में महात्मा गाँधी के अफ्रीकन सत्याग्रह का औपन्यासिक वर्णन् सर्वया मौलिक ढंग से किया गया है । मापा इतनी सुन्दर और सरल है, कि सातवीं- भाठवीं क्लास के विद्यार्थी तक समझ सकते हैं। कई राष्ट्रीय विद्यालयों में यह पुस्तक प्राइज़-बुक स्वीकृत हुई है। मू०१) २२-फूलदान चुनी हुई उर्दू-कवितामों का संग्रह । मूल्य ॥३) पाना ।