सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:अमर अभिलाषा.djvu/९९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

उपन्यास ९७ इवनी कारगर हुई है, उसे धाराम होने के बाद भी घोड़ा और पिलाना चाहिये। भगवती ने कपड़े पहनकर तैयार होकर कहा-"चल, चलें।" चम्पा ने माथे पर यल डालकर कहा-"चल, मैं तेरे साय नहीं जाती।" भगवती ने कहा-"क्यों-श्रय क्या हुभा ?" "हुथा तेरा सिर ! गोनिहाई को देखने इस तरह नाया करते हैं जैसे किसी की टहलनी हो! पास-पड़ोस की सौ लुगाई हॉगी-देखेंगी, तो क्या कहेंगी?" "तो फिर क्या करूं?" "धरड जोदा निकालकर पहन । गौने के बाद एक बार ही तो पहना था-धर किसलिये रक्खा है, क्या चिता पर पहनेगी?" भगवती का मुख उदास होगया । पर चम्पा का उधर लक्ष्य नहीं था, वह चीखकर उसे भीतर लेगई । उसकी पिटारी खोलकर उसमें से गुलाबी जोहा, जो भगवती के गौने का था, निकालकर उसे पहना दिया, उसका मुँह धोकर बिन्दी और भाँखों में कानन लगा दिया । भावती ने बहुवेरा मना किया, पर उसने एक न सुनी। गोटे की भंगिया पर मोदना उदाकर उसकी चुटकी लेकर कहा-"बता, तेरे गहने कहाँ है?" "ना! ना! गहने मैं नहीं पहनूंगी।" "अच्छा-अच्छा-पर बता तो सही।" "वे माँ के पास हैं।"