पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१००

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
८७
मुखिया घंघे-वन-सम्पति

. मुख्य पन्धे-वन-सम्पत्ति श्रोक (Oak) मैपिल( Maple) पोपलरं ( Poplar ) गम (Gum) चेस्टनट (Chestnut ) बीच (Beech ) बर्च कठोर लकड़ियाँ (Birch ) वैसवुड ( Bass•wood ) यम (Elm) (Hard-woods) काटनवुड ( Cotton wood ) ऐश (Ash) हिकारी ( Hickory ) वालनट ( Walnut ) साइकामोर (Sycamore ) चैरी (Cherry ) मेहागनी ( Mahogany) और देवदारू ( Teak) संयुक्तराज्य अमेरिका का वन प्रदेश ५५ करोड़ एकड़ भूमि पर फैला हुआ . . है। इन वनों में अत्यन्त बहुमूल्य लकड़ी भरी पड़ी है। संयक्त राज्य संयुक्तराज्य अमेरिका में सात मुख्य लकड़ी के धंधे के अमेरिका के धन क्षेत्र हैं जहाँ के वनों से लकड़ी प्राप्त होती है। . १-उत्तर-पूर्व का वन प्रान्त-इस क्षेत्र में न्यू इगलैंड तथा ऐडिरानडक (Adironduck ) के वन सम्मिलित हैं। यहां का प्रदेश ऊँचा है और ठंडक बहुत पड़ती है इस कारण यह खेती के लिए अनुपयुक्त है। इस पहाड़ी प्रदेश में मार्गों की सुविधा न होने के कारण यहाँ रेल इत्यादि नहीं हैं परन्तु आड़ों में बर्फ जम जाती है। अतएव लकड़ी के लहे घोड़ों द्वारा बर्फ पर आसानी से खींचे जाते हैं। जब लकड़ी के बड़े-बड़े ढेर नदी पर आ जाते हैं और नदी का बर्फ पिघलता है तो लकड़ी के लहे उसमें बह कर शहरों के समीप पहुँच जाते हैं। लकड़ी को शहरों के समीप.नक लाने की सुविधा के कारण ही प्रान्त में लकड़ी का धंधा पनप उठा है । इस वन प्रदेश में पाइन् ( Pine) स्प्रूस ( Spruce ) और हैमलाक ( Hemlock ) बहुत मिलता है। इसमें विसकान्सिन (Wisconsin ) मिचिगन तथा मिनसोटा (Minnesota ) के वन प्रदेश सम्मिलित हैं। इन झीलों के वनों में सफेद पाइन, स्प्रंस, और हैमलाक मिलता समीपवर्ती वन है। किन्तु यहाँ के वन बहुत कुछ समाप्त हो गए प्रदेश हैं इस कारण उसका महत्व कम हो गया है । झीलों के जल मार्ग तथा बर्फ के जमने से लकड़ो को लाने की यहाँ भी सुविधा है। . अपलेशियन पहाड़ी प्रदेश के वन दक्षिण न्यू-यार्क से ज्यार्जिया (Georgia) और अल्बामा ( Albama ) के उत्तरी अपलेशियन माग तक फैले हुए हैं। इस वन प्रदेश में हैमलाक