. और मुख्य धन्धे-वन-सम्पत्ति मलाया, जावा और सुमात्रा में होती है। भारतवर्ष के वनों में माईरोबैलन ( Myrobalans ) नामक वृक्ष का फल भी चमड़ा कमाने के उपयोग में बहुत श्राता है । सिसीलियन झाड़ी ( Sicilian Shrub) तथा उसकी तरह के अन्य पौषों की टहनियों से भी एक पदार्थ बनाया जाता है ( Sumucb) जिसका उपयोग चमड़ा कमाने में होता है । कार्क एक प्रकार के प्रोक ( Ouk ) वृक्ष का बाहरी मोटी बाल को कहते हैं। कार्क का वृक्ष पुर्तगाल, स्पेन, दक्षिण फ्रॉस, कार्क (Cork) तथा अफ्रीका के उत्तरी पहाड़ी प्रदेश मरक्को (Moroccs) ट्यूनिस ( Tunis) और अलजीरिया में पाया जाता है। इन्हीं देशों से कार्क बाहर भेजा जाता है । संयुक्तराज्य अमेरिका में भी इस वृक्ष को लगाने का प्रयत्न किया जा रहा है। नरम लकड़ी की मांग कागन की मांग के साथ साथ बहुत बढ़ गई है। नरम लकड़ी की लुब्दी से कागज बनाया जाता है । लकड़ी की लुब्दी स्यूस (Spruce ) फर (Fir) तथा पाइन (Pine) कागज़ की लुब्दी पानी में गला कर बनाई जाती है। ऐस्पन (Wood-Pulp ) ( Aspen ) तथा पोपलर ( Poplar ) इत्यादि कठोर लकड़ियों की लुब्दी रासायनिक ढंग से तैयार की जाती है। रासायनिक ढंग से लुब्दी तैयार करने में कुछ रासायनिक पदार्थों के घोल में लकड़ी को गलाया जाता है । रासायनिक ढंग से बनी लुब्दी का कागज़ अच्छा होता है । लकड़ी से बनी हुई लुब्दी का कागज़ समाचार पत्रों के काम ही में अधिकतर पाता है। जैसे जैसे शिक्षा का प्रसार अधिकाधिक होता जाता है वैसे ही वैसे कागज़ की मांग बढ़ती जा रही है। लकड़ी से कागज़ बनाने के लिए इस बात की आवश्यकता है कि वन प्रदेश और जल पास ही पास हो । क्योंकि लुब्दी बनाने के लिए बहुत अधिक स्वच्छ जल की आवश्यकता होती है। लुब्दी बना कर उसे यन्त्रों से दबाने पर कागज़ तैयार हो जाता है। सबसे अधिक लकड़ी की लुब्दी संयुक्तराज्य अमेरिका में तैयार होतो है उससे कुछ ही कम कनाडा में लुब्दी तैयार होती है। संयुक्तराज्य और कनाडा में लुब्दी बनाने योग्य लकड़ी के वन नदियों से सम्बन्धित हैं। ये नदिया लकड़ी को बहा कर लाती हैं और उन्हीं के जल से कारखानों में लुब्दी तैयार होती और कागज़ बनता है। इन दो देशों को छोड़ कर क्रमशः स्वीडन, जर्मनी, फिनलैंड, तपा रूस लकड़ी की लुन्दी बनाने वाले देशों में मुख्य हैं।
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१०८
दिखावट