पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१७५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१६३
खेती की पैदावार भोज्य पदार्थ

खेती की पैदावार भोज्य पदार्थ २६३ ओहियों, डैन्यूब और गरोन नदियों की बेसिन में उत्पन्न होती है। और सिगरेट के लिए सर्वोत्तम तम्बाकू भूमध्य सागर ( Mediterranean). की जलवायु ( सीरिया, ग्रीस, अनातोलिया, ईजीप्ट, वरजनिया) में उत्पन्न होती है। तम्बाकू कैसी होगी यह बहुत कुछ भूमि पर निर्भर है। भारी मिट्टी में उत्पन्न होने वाली तम्बाकू तेज़ होती है और हल्की मिट्टी में हल्की तम्बाकू उत्पन्न होती है संयुक्तराज्य अमेरिका में सबसे अधिक तम्बाकू उत्पन्न होती है किन्तु वह वहाँ के कारखानों में ही खपं जाती है। संयुक्तराज्य अमेरिका (U. A ) बहुत अधिक राशि में सिगरेट और सिगार बनाकर विदेशों को भेजता है क्योंकि वहाँ अच्छी जाति की तम्बाकू. उत्पन्न होती है। संयुन राज्य अमेरिका के अतिरिक्त पूर्वीय द्वीप समूह (E-t indi. ) मैक्सिको, "ब्राजील, क्यूबा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका का उत्तरी भाग, पश्चिमी द्वीप समूह (Wet Indies) फिलीपाइन्स, श्रास्ट्रिया. हंगरी, जर्मनी रुस, टर्की, ग्रीस, सीरिया, ईजीप्ट, भारतवर्ष, चीन, जापान, आस्ट्रेलिया और ट्रान्सवाल मुख्य हैं। क्यूबा में सिगार बनाने के कारखाने हैं और वहाँ के सिगार संसार भर में प्रसिद्ध हैं। भारतवर्ष में अधिकतर तम्बाकू हुक्का तथा बीड़ी के काम में आती है फिर भी बहुंत सी बाहर भेज दी जाती है। ब्रिटेन तम्बाकू मंगाने वालों में मुख्य है वहाँ अधिकतर तम्बाकू संयुक्तराज्य अमेरिका, भारतवर्ष, एशिया मायनर, सुमात्रा और फिलीपाइन्स से प्रांती है। संसार में तम्बाकू का इतना अधिक प्रचार हो गया है कि, जीवन की एक आवश्यक वस्तु बन गई है.। , किसी न किसी रूप में सर्व. साधारण : इसका उपयोग करते ही हैं। परन्तु अब इसका उपयोग दवाइयों में, भेड़ के कीड़े नष्ट करने में और खाद के रूप में भी बहुत होने लगा है।

संसार में तम्बाकू ( Tobacco ) उत्पन्न करने वाले देश

(क्विन्टलों में). ७,७३३,००० संयुक्तराज्य अमेरिका छ,०२७,००० भारतवर्ष : ४६.५८,००० सोवियत रूस.i-E २,५००,००० जापान २०,००० यह चीन.