सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१९३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१८३
मुख्य धंधे- खनिज सम्पति

मुख्य धन्धे-खनिज सम्पत्ति १६३ संसार के अनुमानित लोहे का २३. प्रतिशत ब्राज़ील ( Brazil ) में, १९.५ प्रतिशत संयुक्तराज्य अमेरिका में, १६.३३ प्रतिशत फ्रांस में, ११:१६ प्रतिशत न्यू फाऊन्डलैंड ( Newfoundland ) में, ६.६७ प्रतिशत क्यूबा में, तथा शेष २० प्रतिशत अन्य देशों में पाया जाता है । इसमें रूस के कुस्क प्रान्त ( Kursk ) तथा एशियाई रूस के लोहे को सम्मिलित नहीं किया गया है क्योंकि उसके सम्बंध में अभी तक ठीक-ठीक कुछ भी ज्ञात नहीं है। इस समय संसार में जो लोहा उत्पन्न होता है उसका लगभग ४२ प्रतिशत संयुक्तराज्य अमेरिका उत्पन्न करता है । फ्रांस २५ प्रतिशत, ब्रिटेन ७ प्रतिशत, स्वीडन ५ प्रतिशत, लक्सवर्ग जर्मनी ४ प्रतिशत, स्पेन ३ प्रतिशत, रूस २.५ प्रतिशत, भारतवर्ष १ प्रतिशत । संसार में संयुक्तराज्य अमेरिका सबसे अधिक लोहा उत्पन्न करता है। सुपीरियर झील (Superior Lake ) के निकटवर्ती, प्रदेश में सबसे अधिक लोहा पाया जाता है। सुपीरियर मील (Superior Like.) प्रदेश के अन्तर्गत मिचिगन ( Michigun.) मिनीसोटा ( Minnesota ) तथा उत्तर विस्कान्सिन (Wisconsin), की रियासतें हैं। इनके अतिरिक्त दक्षिण अपलेशियन ( A pptilachians ). रियासतों-विशेषकर. अल्बामा ( Albama ) में भी लोहा निकलता है । संयुक्तराज्य अमेरिका में जितना लोहा निकलता है उसका लगभग ८५ प्रतिशत सुपीरियर मील (Superior Like) के प्रदेश से निकलता है। सुपीरियर, झील (Superior Lake) का प्रदेश संसार में लोहा उत्पन्न करने वाले प्रदेशों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है । इसके निम्नलिखित कारण हैं : इस प्रदेश की खानों में अनन्त राशि में लोहा भरा पड़ा है और इस कच्चे लोहे ( Iron ore ) में शुद्ध लोहे का अंश बहुत अधिक है। कच्चा लोहा इस प्रदेश में धरातल के ऊपरी सतह के इतने पास है कि लोहा निकालने में व्यय बहुत कम होता है । इसके अतिरिक्त इन झीलों से मिलने वाली नदियों ने जो एक अद्भुत जलमार्ग प्रस्तुत कर दिया है. उसके द्वारा कच्चा लोहा बड़ी आसानी और कम खर्च से दूर तक भेजा जा सकता है। लोहे की खानों के समीप तक अनेकों रेलवे लाइन डाल दी गई हैं जिसका परिणाम होता है कि लोहे की बड़ी आसानी और कम खर्च से इच्छित औद्योगिक स्थानों पर भेजा जा सकता है। वास्तविक बात तो यह है कि गमनागमन (Transportation) की सुविधा के कारण ही संयुक्तराज्य . --