प्राधिक भूगोल अमेरिका का यह खनिज प्रदेश इतना प्रसिद्ध है । यदि मार्गों की इतनी सुविधा न होती तो लोहे के धंधे की उन्नति इतनी शीघ्रता पूर्वक नहीं हो पाती । लारेन ( Lorraine ) प्रदेश की खानें सुपीरियर झील के लौह प्रदेश को छोड़कर सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं । लारेनं लारेन (Lor- की लोहे की खानें फ्रांस और जर्मनी की सीमा पर raine) का लौह स्थित हैं। पिछले योरोपीय महायुद्ध के फन्न स्वरूप प्रदेश लारेन की लोहे की खानें जर्मनी से फ्रांस ने छीन ली थीं। अब वे फिर जर्मनी के अधिकार में पहुँच गई हैं। उत्तर में लारेन (Lorraine) का प्रदेश लक्सम्बर्ग (Luxemberg) तथा बैलजियम तक फैला हुआ है। यह लौह प्रदेश एक समतल घरातल में फैला हुआ है जिसको मोटाई ६० से १२० फीट तक है । यह लोहे की मोटी सतह भूमि के अन्दर ३०० से ७५० फीट की गहराई पर पाई जाती है। यद्यपि लारेन ( Lorraine ) की खानों से निकले हुये कच्चे लोहे ( Iron ore ) में केवल ४० या ४२ प्रतिशत ही शुद्ध लोहा निकलता है परन्तु लोहा अच्छी जाति का होने के कारण व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है । इस लोहे में फासफोरस ( Phosphorus ) का अंश अधिक है । इस कारण इस लोहे से बने हुये पिग आयरन ( Pig Iron ) का उपयोग बेसिक स्टील ( Basic Steel ) बनाने में अधिक होता है। ब्रिटेन की लोहे की खाने यार्कशायर (Yorkshire) से डारसेट ( Dorset ) तक फैलो हुई चौड़ी भूमि में स्थित हैं । क्लीवलड ( Cleve- land ) के प्रदेश में सबसे अधिक खाने हैं और ब्रिटेन का अधिकांश लोहा यहीं से निकलता है। ब्रिटेन का लोहा लारेन की खानों जैसा हो है और कच्चे लोहे में शुद्ध लोहा २७ प्रतिशत के लगभग ही निकलता है। फिर भी यह खाने खोदी जाती हैं। स्पेन लोहे की उत्पत्ति की दृष्टि से योरोप में एक विशेष स्थान रखता है। यहाँ की खानों से निकला हुश्रा लोहा बहुत बढ़िया होता है । यही नहीं कच्चे लोहे में शुद्ध लोहा भी बहुत अधिक (६० प्रतिशत ) निकलता है । जर्मनी और इङ्गलैंड बहुत कुछ स्पेन के लोहे पर ही निर्भर हैं । लोहा बहुत कम गहराई पर मिलता है इस कारण खानों में से खोद कर निकालने में अधिक व्यय नहीं होता। किन्तु खानों के पहाड़ी प्रदेश में होने के कारण उसको खानों से बंदरगाहों तक ले जाने में कठिनाई होती है और व्यय बहुत अधिक होता है। छोटी-छोटी रेलवे लाइनों तथा ऊँचे तार पर चलने वान खटानों से लोहा खानों से अभीष्टं स्थान पर पहुंचाया जाता है ।
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/१९४
दिखावट