सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२१२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२०२
आर्थिक भूगोल

२०२ आर्थिक भूगोल प्रति वर्ष व्यय हो रहा है यदि इतना ही व्यय होता रहे तो समस्त पृथ्वी का कोयला ५००० वर्षों में समाप्त हो जावेगा; किन्तु कुछ देशों का कोयला तो बहुत जल्दी ही समाप्त हो जावेगा । उदाहरण के लिए ब्रिटेन का कोयला इस हिसाब से ४५० वर्षों में समाप्त हो जावेगा और संयुक्तराज्य अमेरिका का कोयला २००० वर्षों तक चलेगा। संयुक्तराज्य अमेरिका में अग्लेशियन (Appalachian ) का पहाड़ी प्रदेश कोयला उत्पन्न करने वाले प्रदेशों में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। देश की उत्पत्ति का लगभग तीन चौथाई से अधिक कोयला इसी प्रदेश से निकाला जाता है। इस प्रदेश से निकलने वाला कोयला बहुत अच्छा होता है। अपलेशियन प्रदेश की कोयले की खाने उत्तर में पेनसिलवेनिया (Pennsyl- vania) से अलबामा ( Albama ) तक फैली हुई हैं। यहाँ की भौगोलिक स्थिति खान खोदने के लिए अनुकूल है। यही कारण है कि संयुक्तराज्य अमेरिका में इङ्गलैंड से कम खर्च में कोयला खोदा जाता है। यही नहीं इस प्रदेश में नदियों तथा अन्य गमनागमन के साधनों की सुविधा होने के कारण कोयले को इच्छित स्थानों पर ले जाने में कम व्यय और सुविधा होती है। इसी कारण अपलेशियन प्रदेश इतना महत्त्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त एक और भी कारण है कि जिससे यह प्रदेश महत्वपूर्ण है। संयुक्तराज्य अमेरिका में जितना भी एन्यासाइट ( Anthracite) कोयला उत्पन्न होता है वह सब इसी प्रदेश में मिलता है। अपलेशियन के अतिरिक्त भीतर की तरफ उत्तर में मिचिगन ( Michi- gan') इत्यादि, पूर्व में इलिनायस ( Illinois) इत्यादि, तपा पश्चिम में आइवा ( Iowa ) इत्यादि की खानें विशेष महत्त्वपूर्ण हैं । पिछले योरोपीय युद्ध के पूर्व जर्मनी और ब्रिटेन में से प्रत्येक संसार का उत्पत्ति का २० प्रतिशत के लगभग उत्पन्न करते थे। वासआई संधि के अनुसार जर्मनी से सार वेसिन (Saar Basin) तथा सिलीशिया (Silesia) प्रान्त की महत्वपूर्ण कोयले की खाने छीन ली गई । परन्तु अब जर्मनी ने पुनः अपने खनिज प्रदेशों पर ही अधिकार नहीं कर लिया वरन चेकोस्लावा. किया की महत्वपूर्ण खानें भी अब उसके अधिकार में आगई हैं, अतएव इस समय जर्मनी के पास पहले से भी अधिक कोयला है। योरोप में इन दो देशों के अतिरिक केवल फ्रांस, बैलजियम और रूस में ही कोयला निकाला जाता है। एशिया में चीन कोयले की दृष्टि से सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। --