सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२४४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२३४
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोल संयुक्तराज्य ' अपलेशियन (Appalachian) पर्वतमाला के पूर्व 'अमेरिका का सूती में मेन ( Maine ) से अवाम (Alabama) तक कपड़े का धंधा : जो प्रदेश फैला हुआ है उसमें स्थित है। सूती कपड़े का धन्धा इस पूर्वीय प्रदेश के तीन विभागों में विशेष रूप से केन्द्रित है। (१) न्यूइङ्गलैंड ( New England ) रियासत, (२) मध्य अटलांटिक की रियासतें (३) दक्षिणी रियासतें । प्रारम्भ में न्यू इङ्गलैंड में सबसे अधिक कारखाने थे किन्तु अब दक्षिणी रियासतों की उत्पत्ति बहुत बढ़ गई है और दक्षिण प्रदेश, ही सूती धन्धे का प्रमुख केन्द्र बन गया है। फाल रिवर ( Pall hiver ) न्यू बेडफोर्ड (Neiv Bedford) न्यू इङ्गलैंड के प्रमुख केन्द्र हैं। मध्य अटलांटिक रियासतों में फिलेडेल्फिया ( Philadelphin ) · पैनसलवेनिया ( Penisyl- venii) न्यूयार्क ( New York ) तथा मैरीलैंड ( Maryland) में सूती कपड़े के कारखाने हैं। इनमें फिलेडैलफिया प्रमुख केन्द्र है। मध्य अटलांटिक रियासतों में बनियायन, मोजा तथा अन्य चुनावट की चीजें बहुत तैयार होती हैं। न्यू यार्क पैनसलवेनिया फिलेडैल्फिया तथा मोहाक की घाटी में स्थित कोहोस 1 Cohoes ) में निटिंग का धन्धा ( Knitting Industry) केन्द्रित है। दक्षिण में उत्तरी तथा दक्षिणी करोलिना ( Carolina ) तथा ज्यार्जिया (Georgia ) में भी यह धन्धा केन्द्रित है। न्यू इङ्गलैंड में सूती कपड़े का धन्धा प्रारम्भ में जल-शक्ति की बहुतायत के. के कारण स्थापित हुआ। फाल रिवर (Tn.1 River) लावेल ( Lowell ) इत्यादि केन्द्रों में सूती कपड़े के कारखाने इस कारण स्थापित किए गए क्योंकि वहाँ जल-शक्ति मिलने की सुविधा है। किन्तु आगे चल कर सूती कपड़े के धन्धे में वाप्प का अधिक उपयोग होने लगा इस कारण न्यू इङ्गलैंड के दक्षिण में स्थित केन्द्रों की अधिक उन्नति हो गई क्योंकि वहाँ कोयला मिलने की सुविधा है । न्यू-इङ्गलैट के कारखाने अधिकतर बढ़िया कपड़ा तैयार करते हैं । फिनिशिंग, रंगाई और छपाई का काम भी यहाँ बहुत होता है। दक्षिण के कारखानों का बना हुआ कपड़ा यहाँ रंगाई छनाई तथा फिनिशिंग के लिए आता है। पिछले कुछ वर्षों में दक्षिणी रियासतों में इस धन्धे की आश्चर्यजनक उन्नति हुई है। अब दक्षिण की रियासते ही सबसे अधिक कपड़ा तैयार करती हैं। दक्षिण के सूती कपड़े के धन्धे को निम्नलिखित सुविधायें हैं। (१) दक्षिण कपास बहुत अधिक उत्पन्न करता है अतएव दक्षिण में स्थित कारखानों को कपास सस्ते दामों पर मिल जाती है क्योंकि उन्हें कपास को