1 यार्षिक भूगोल है। एक यांत्रिक पद्धति ( Mechanical Process ) द्वारा दूसरे रसायनिक पद्धति ( Chemical Process) द्वारा । रसायनिक पद्धति में लुब्दी को भाप द्वारा पकाया जाता है और उसमें भिन्न भिन्न रसायनिक पदार्थ मिलाये जाते हैं। पहली पद्धति से न्यूजप्रिंट (अख़बारी कागज ) तथा घटिया कागज बनता है किन्तु सस्ता होता है । दूसरी पद्धति में व्यय अधिक होता है किन्तु पुस्तकों के लिए अधिक टिकाऊ सफेद और बढ़िया कागज तैयार होता है। लुन्दी बनाने के लिए केवल सस्ती लकड़ी ही नहीं चाहिए वरन यथेष्ट जल शक्ति भी आवश्यक होती है। यही कारण है कि यह धन्धा संयुक्तराज्य अमेरिका के कानीफेरस वनों के प्रदेश के दक्षिणी सिरे पर तथा फिनलैंड, नारवे, और स्वीडन के समुद्र तट पर केन्द्रित है जहाँ लकड़ी और जल-शक्ति दोनों की ही बहुतायत है । यह धन्धा संयुक्तराज्य अमेरिका, कनाडा, जरमनी, स्वीडन, नारवे, फिनलैंड और रूस में केन्द्रित है। संयुक्तराज्य अमेरिका में कागज के कारखाने वाशिंग्टन, मेन, विणकानसिन और न्यू-यार्क में केन्द्रित है । संयुक्त राज्य अमेरिका में कागज की इतनी खपत है और इतना कागज तैयार होता है कि वहाँ बहुत से वन साफ हो गए । लकड़ी की कमी के कारण बहुत सा न्यूज प्रिंट, लुन्दो और लकड़ी प्रतिवर्ष कनाडा से मँगवानी पड़ती है। संयुक्त राज्य के वाशिंग्टन और औरोगान (Oregon ) में कुछ वर्षों से यह धन्धा पनप उठा है। कनाडा में यह धन्धा क्यूवैक (Quebec ) तथा पानटैरियो ( Onturio ) प्रमुख हैं। किन्तु अब धन्धा पश्चिमी तट के पास भी स्थापित होगया । वहाँ समीप ही कोलम्बिया के विस्तृत वन है। कागज की बढ़ती हुई मांग के कारण बहुत से कानीफेरस वन साफ हो गए । यद्यपि अभी उत्तर ध्रुव प्रदेश के नीचे नरम लकड़ी के वन हैं फिर भी वनों की रक्षा की ओर ध्यान गया है और सभी देशों में इन वनों की विशेष रूप से रक्षा और उन्नति की जा रही है। अभ्यास के प्रश्न १-धन्धों के स्थानीयकरण (Localisation) से क्या लाभ होता है ? धन्धों का स्थानीयकरण क्यों होता है उसके भौगोलिक कारण लिखिए। -स्पान (Steel ) बनाने की भिन्न भिन्न क्रियायें क्या हैं उनका वर्णन कीजिए। ३-पिटवर्ग स्टील के धन्धे का मुख्य केन्द्र क्यों है कारण बताइये । ४-संयुक्तराज्य अमेरिका के लोहे और स्टील के धन्धे का विवरण दीजिए।
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२६०
दिखावट