पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२६६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२५६
आर्थिक भूगोल

बार्षिक भूगोल जलवायु खेती की पैदावार, वन-सम्पत्ति को निर्धारित करती है और वहा के उद्योग धंधा पर भी प्रभाव डालती है इस जलवायु कारण जलवायु का भी व्यापार पर प्रभाव पड़ता है। जिन देशों का जलवायु स्फूर्तिदायक है और धंधा और खेती की पैदावार के लिए अनुकूल है वहाँ व्यापार भी चमक उठता है। अभ्यास के प्रश्न -व्यापार क्यों आवश्यक है और व्यापार से देशों को क्या लाभ है ? २-व्यापार के लिए किन सुविधाओं की आवश्यकताएँ हैं ?