. आर्थिक भूगोल के सिद्धान्तं . तब गोरी जातियाँ एशिया निवासियों को वहाँ रहने देना नहीं चाहतीं । वे उन उपनिवेशों को अपनी सन्तानों के लिए ही सुरक्षित रखना चाहती हैं । दक्षिणी अफ्रीका से हिन्दुस्तानियों को निकाल बाहर करने का प्रयत्न, आस्ट्रेलिया की सफेद नीति, ( अर्थात् गोरी जातियों के सिवाय दूसरी जातियों को न आने देना ) तथा संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में एशिया वासियों को न आने देना इस बात का प्रमाण है कि रंग भेद का प्रश्न जटिल हो गया है। गोरी जातियों का पृथ्वी के अधिकांश भूभाग पर अधिकार है और वे एशिया के घने श्राबाद देशों अर्थात् हिन्दोस्तान, चीन, और जापान के निवासियों ___ को अपने अधिकृत देशों में नहीं बसने देना चाहते । जो मजदूर पहले इन उपनिवेशों की उन्नति करने के लिए बुलाये गये थे अब उन्हें भी निकाल बाहर करने का प्रयत्न किया जा रहा है। किन्तु इन उपनिवेशों में कुछ ऐसे देश हैं जहाँ गोरी जातियों के लोग काम ही नहीं कर सकते। उन देशों की उन्नति होना असम्भव है। श्रास्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में यही समस्या उपस्थित है। गोरी जातियां इन देशों को उन्नत नहीं करती और सरकार एशिया- • वासियों को बसाना नहीं चाहती। आज प्रत्येक देश उद्योग-धंधों की उन्नति करने की धुन में है। योरोप के औद्योगिक देशों की स्थिति तो यह है कि वे भोज्य पदार्थ तपा कच्चा माल बहुत कम उत्पन्न करते हैं। प्रत्येक देश पक्का माल तैयार करके विदेशों में बैंचना चाहता है। इसका फल यह हुआ कि संसार का बहुत बड़ा भाग भोजन के लिए केवल थोड़े से देशों पर अवलम्बित है। परन्तु हिन्दोस्तान, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड तथा अरजैनटाइन जो आज औद्योगिक प्रधान देशों को भोजन दे रहे हैं स्वयं अपनी औद्योगिक उन्नति करने में लगे हुए हैं। क्रमशः नये देशों में भी जन- संख्या बढ़ रही है। इन नवीन उपनिवेशों में अभी भोज्य पदार्थ उत्पन्न करने - की बहुत गुञ्जाइश है परन्तु मजदूरों की कमी के कारण खेती-बारी की पूर्ण उन्नति नहीं हो सकती। मनुष्य पृथ्वी भर पर फैला हुआ है। उत्तरी ध्रुव (North Pole ) के समीप आइसलैंड से लेकर ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों, भूमध्य - जनसंख्या का . रेखा ( Equator ) के सघन वनों, तथा रेगिस्तानों निवास में मी वह पाया जाता है। जो देश रहने के योग्य नहीं है वहाँ भी मनुष्य रहता है। जिन देशों में श्राबादी आवश्यकता से अधिक है उन देशों को उसकी बढ़वार को रोकना पड़ता है, और कुछ ऐसे देश हैं जहाँ जनसंख्या की कमी के कारण उस देश की
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२८
दिखावट