पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/२९८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२८८
आर्थिक भूगोल

1 प्रभाव २६६ भार्षिक भूगोल बन्दरगाह में नहीं जा सकते । समुद्र तट का कटा हुआ किनारा जिसमें छोटे छोटे द्वीप हों, नदियों के मुहाने, गहरी और संकीर्ण खाड़ियां, अच्छे बन्दर- गाई स्थापित करने के लिए अनुकूल स्थान होते हैं। जो बन्दरगाह नदियों के मुहाने पर विशेषकर ऐसी नदियों के मुहाने पर जिनमें कि जहाज जा सकते हों स्थित होते हैं, वे अत्यन्त सुविधा जनक होते हैं क्योंकि जहाज माल से लदें बहुत दूर अन्दर तक जा सकते हैं और माल को रेलवे स्टेशनों पर उतार देते हैं। ऐसे बन्दरगाह ही संसार के सबसे महत्वपूर्ण बन्दरगाहों में से हैं। नंदन, लिवरपूल, न्यूयार्क तथा कलकत्ता स्टुयैरी बन्दरगाह हैं। कहीं कहीं आवश्यकता अनुभव होने पर बन्दरगाह बनाया भी जाता है। मदरास और डोवर ऐसे ही बने हुए बन्दरगाह हैं। बन्दरगाहों के व्यापारिक महत्त्व पर ज्वार और भाटा का भी बहुत रहता है। ज्वार भाटा के द्वारा बन्दरगाहों का खुले हुए समुद्र से सम्बन्ध रहता है। यदि किसी स्थान पर वार और भाटा का उतार चढ़ाव १५ फीट से अधिक है तो बन्द-डाक ( Closed Dock ) वाला बन्दरगाह बनाया जाता है जिससे कि पानी के ऊँचा उठने पर डाक के अन्दर खड़ा हुआ जहाज़ ऊंचा न उठ जाये नहीं तो यदि ज्वार भाटे के साथ जहाज़ अधिक उठे और नीचे चला जाय तो माल लादने और उतारने में कठिनाई हो। जहा १५ फीट से चढ़ाव उतार कम होता है और गहराई काफी होती है वहां खुला हुआ बन्दरगाह बनाया जाता है । ऐसे बन्दरगाह में जहान हर समय आ जा सकते हैं किन्तु बन्द डाक वाले बन्दरगाह में जहाजों को चार के लिए प्रतीचा करनी पड़ती है जब पानी ऊंचा उठता है । तब वह उसके साप बन्दरगाह मैं पाता है। अमेरिका के बन्दरगाह दूसरी तरह के हैं और शंदन इत्यादि दूसरें बन्दरगाह पहली तरह के हैं। खाई बन्दरंगाई अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के केन्द्र बन जाते हैं। कारण यह है कि यदि कोई वन्दरगाह अनुकूल स्पिति होने के कारण दो या उससे अधिक भ्यापार मागी का मिलन केन्द्र बन जाता है तो समीपवर्ती प्रदेशों से तटीय व्यापार करने वाले जहाज माल को उस केन्द्रीय बन्दरगाह ( Entrepot.) तक में जाते हैं। वहा माल बहुत इकडा हो जाता है और भिन्न भिन्न ध्यापारिक मागी की ओर भेज दिया जाता है। अधिक सुविधायें होने पर धूर दूर के देशों से माल इन केन्द्रीय बन्दरगाहों ( Entrepots ) में प्राता है और वहाँ से अन्य देशों को जाता है। उदाहरण के लिए भारत को चाय सेंदन की जाती है फिर वहां से अन्य देशों को जाती है। लंदन और राहिम ( Rotterdam ) ऐसे ही बन्दरगाह हैं। किन्तु श्रय भविष्य में