पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/३३९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
३३०
आर्थिक भूगोल

. ३३. श्रार्थिक मंगोल टाइन ( Tyne) वियर ( Wear) और टीस ( Tees ) प्रदेश में लोहा गलाया जाता है, हाटिलपूल (Hartlepool) (३) उत्तर पूर्वीय में जहाजों का धंधा केन्द्रित है, डार्लिंगटन में रेलवे तट ऐंजिन बनते हैं और मिडिल्सवरो ( Middles- borough) एक प्रमुख ऐंजिनियरिंग केन्द्र है। टाइन प्रदेश में न्यूकैसिल ( Newcastle ) है जहाँ आधुनिक ढंग के जहाज़ बनते हैं। वियर में संडरलैण्ड (Sunderland ) मुख्य केन्द्र है जहाँ माल ढोने की नावें तैयार होती हैं। यह उत्तर पश्चिमी तटीय प्रदेश स्टील और पिग बायरन उत्पन्न करता (४) फरनेस प्रदेश है । बरो (Barrow) में जहाज़ बनाने का धंधा है । (Furness District) दक्षिण वेल्ट में टिनप्लेट तैयार होते हैं। लोह । स्पेन और अलजीरिया से (५) दक्षिण वेल्स आता है और टिन मलाया, बोलीविया, तथा नाइ- (South Wales) गेरिया से आती है। इसका महत्व इंजिनियरिंग और जहाज बनाने के धंधे के कारण है (६) स्काटलैंड की ग्लासगो, ग्रीनाक, और डम्बर्टन इसके केन्द्र हैं। मध्य घाटी (Central Valley of Scotland) यह ब्रिटेन का एक मुख्य धंधा है इसकी उन्नति के मुख्य कारण नीचे जहाज बनाने का धंधा...लिखे हैं:- (Ship Building) १. गहरे नदियों के मुहाने, २. कोयले और लोहे के धंधों का समीप ही केन्द्रित होना, ३. जहाजों की बढ़ती हुई मांग । क्लाइड नदी पर स्थित ग्लासगो संसार में सामुद्रिक जहाज बनाने का सब से बड़ा केन्द्र है। टाइन, वियर, और टीस नदियों के मुहानों पर भी यह धंधा स्थापित है। वैल्फास्ट, बरों और ब्रिकेनहैड इस धंधे के अन्य मुख्य केन्द्र हैं। यह धंधा ब्रिटेन का अत्यन्त महत्वपूर्ण धंधा है किन्तु अब यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है । यह धंधा मुख्यतः यार्कशायर में ऊन का धंधा केन्द्रित है। यार्कशायर का जलवायु धंधे के लिए ( Woollen उपयुक्त है, पैनाइन पर्वतमाला से जो जत्न मिलता है Industry ) . वह ऊन साफ करने और रंगने के लिए बहुत अच्छा है । पैनाइन पर्वतमाला पर भेड़ चराई जाती हैं इस