सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४३६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
४२५
शक्ति के श्रोत

तिरछे अक्षरशक्ति के श्रोत ४२५ एक कमेटो बैठाई थी। कमेटी ने अनुमान लगाया है कि भारतवर्ष में अच्छा कोयला जो कि खानों में भरा हुषा है कुल १,४२६,०००,000 टन है। इस समय ११,५००,००० टन अच्छा कोयला प्रति वर्ष निकाला जाता है। इस प्रकार भारतवर्ष का अच्छा कोयला जिससे कोक तैयार किया जा सकता है लगभग ६२ वर्षों में समाप्त हो जायगा। इस समय जिस प्रकार कोयला खानों से निकाला जाता है वह अत्यन्त दोष पूर्ण है और लगभग ५० प्रतिशत कोयला खानों में ही नष्ट हो जाता है। यदि खानों को खोदने के ढंग में सुधार हो और ५० प्रतिशत से अधिक कोयला निकाला जा सके तो कोक बनाने योग्य कोयला कुछ अधिक समय चल सकता है। परन्तु किसी भी दशा में अच्छा कोयला ६६ वर्षों से अधिक नहीं चल सकता। 1275 BIHAR BENGAL Lakh tons' 66.3 15 9.8 8.9.3.3 2.2 1.5 ORISSAT C.P. EASTERN STATES AGNCY, HYDERABAD C.1. AGİCY. ASSAM है PUNJAB RAJPUTANA भारतवर्ष में सम प्रकार का कोयला ( अच्छा और घटिया ) ५४,०००,०००,००० टन है। इसमें से केवल पांच प्रतिशत कोयला कोक बनाने योग्य है। झरिया के क्षेत्र में २०,०००,०००.००० टन रानीगंज के क्षेत्र में २१,०००,०००... टन और उत्तरी करनपुर ८,६००,०००,००० टन कायला भरा पड़ा है। भारतवर्ष में कोक बनाने योग्य कोयला अधिकतर मरिया की खानों प्रा. ५०-१४