पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४६१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
४५०
आर्थिक भूगोल

हैं प्राधिक भूगोल हल हुई हैं वहीं दूसरी समस्यायें उत्पन्न हो गई: हैं। पंजाब सरकार द्वारा सिंध नदी पर बांध बनाये जाने तथा सक्खर बाँध. के बन जाने के कारण नीचे. पानी की बहुत कमी हो गई है। पंजाब में कुछ नई नहरों को निकालने की बात सोची जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो सिंघ के उस भाग में जहाँ सक्खर के ब'ध की नहरों से सिंचाई नहीं होती पानी ,की और भी कमी हो जायेगी। यही कारण है कि सिंध सरकार और नई योजनाओं पर विचार कर रही है। संयुक्त प्रान्त में साधारणत: वर्षा अच्छी होती है और कुयें बहुत इस कारण नहरों के बिना भी खेती हो सकती है। संयुक्त प्रान्त को पंजाब और सिंध की भांति संयुक्त प्रान्त नहरों पर नहरें नितान्त निर्भर नहीं है। यहां की नहरें वस्तुत: दुर्भिक्ष से प्रान्त की रक्षा करने के लिए बनाई गई हैं.। एक बार जब नहरें बन गई तो फिर वे अधिक सुविधाजनक होने के कारण उपयोग में तो आती ही हैं। संयुक्त प्रान्त में सबसे बड़ी नहरें गङ्गा की दोनों -अपर गंग नहर तथा लोअर गंग नहर । संयुक्त प्रान्त की तराई में वर्षा अधिक होने के कारण बहुत सी छोटी छोटी नदियाँ तराई से निकल कर गङ्गा के मध्य में मिलती हैं। इससे यह लाभ होता है कि गंगा के ऊपरी भाग में नहर निकल जाने से पानी की जो कमी हो जाती है वह पूरी हो जाती है और बीच में से लोअर गंग नहर निकाली जा सकी जो गंगा की घाटी के मध्य भाग को सींचती है। संयुक्त प्रान्त की सभी बड़ी नदियों के साथ यही बात है। पूर्वी जमुना नहर तथा प्रागरा नहर जमुना से निकाली गई हैं। ये नहरें जमुना के दाहिने. और बायें किनारे के भाग को सींचती हैं। कुछ वर्ष हुए संयुक्त प्रान्त की सरकार ने अवध के जिलों में सिंचाई के लिए शारदा नहर निकाली है। शारदा नदी हिमालय । से निकलती है । इसमें पानी बहुत है। अतएव इसी नदी से नहर निकाली गई है। यह नहर ६५० मील लम्बी है । इसकी शाखों और बम्बों कीलम्बाई ३१०० मील है। शारदा नहर.११ लाख एकड़ भूमि को सींचती है। आगे चम कर लोअर शारदा नहर के बनाने का भी विचार है। :: संयुक्त प्रान्त में अधिकतर :सिंचाई कुओं से होती है। नहरें केवल ३५ लाख एकड़ भूमि को. सोंचती हैं। श्रतएव नहरों की अपेक्षा कुयें: अधिक महत्वपूर्ण हैं। हां, पश्चिमी जिलों में नहरें..महत्वपूर्ण हैं। संयुक्त प्रान्त में कुल जोती जाने वाली भूमि को ८३ प्रतिशत भूमि सींची जाती है। और नहरें इसको एक तिहाई भूमि को सींचती हैं। संयुक्त प्रान्त