आर्थिक भूगोल यह अनाज वास्तव में देश की अधिकांश जनसंख्या का मुख्य खाद्य पदार्थ है । ज्वार लगभग दो करोड़ पंद्रह लाख एकड़ ज्वार-बाजरा- में उत्पन्न होता है। बाजरा एक करोड़ तीस लाख रागी (Millets) एकड़ भूमि पर तथा रागी पैंतीस लाख एकड़ पर उत्पन्न होती है। यह अनाज देश के अनाजों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनका महत्व केवल इसलिए ही नहीं है कि देश की अधिकांश जनसंख्या इन पर निर्वाह करती है वरन इनका महत्व चारे की दृष्टि से भी बहुत अधिक है। यह मोटे अनाज अपेक्षाकृत कम उपजाऊ भूमि पर जो कि रेतीली या पथरीली हो अधिकतर उत्पन्न होते हैं । प्रायद्वीप में यह अनाज बहुत अधिक उत्पन्न होते हैं। पूर्व में यह अनाज कम उत्पन्न होते हैं। OIL SEEDS ONKEDS QIL SEEDS Barley ज्वार बाजरा की अपेक्षा अधिक नमी और अधिक चिकनी मिट्टी चाहती है । बाजरा तो रेतीली मिट्टी में खूब होता है। जहां वर्षा खरीफ में चावल उत्पन्न नहीं होता वहाँ बार-बाजरा अवश्य उत्पन्न. किया जाता है। बाजरा,
पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४८१
दिखावट