सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४९१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
४७२
आर्थिक भूगोल

आर्थिक भूगोले 1. विदेशों में मुख्यतः जापान को भेजी जाती है। किसान के लिए कपास की खेती रुपया प्राप्त करने का एक मुख्य साधन है। भारतवर्ष में लगभग दो करोड़ दस लाख एकड़ भूमि पर कंपास की खेती होती है। यदि कपास को "उत्पन्न करने वाले प्रदेशों पर नजर डाली जाय तो यह स्पष्ट हो जाता है कि देश की अधिकांश कंपास उन प्रदेशों में . . C.P. BOMBAY HYDERABAD PUNJAB MADRAS BOMBAY STS C.I, SIS BARODA SIND PUNJAB SIS U.P. GWALIOR RAJPUTANAN REST OF INDIA , उत्पन्न होती है जहाँ कि काली कपास वाली मिट्टी मिलती है। देश की.दो तिहाई से अधिक कपास बम्बई, मध्यपान्त और मदरास प्रान्तों में उत्पन्न होती है । बम्बई में भड़ौच और खानदेश, मध्यप्रान्त में बरार, और मदरास में तिनेवली कपास उत्पन्न करने के प्रमुख क्षेत्र है। उत्तर में पंजाब, सिंघ और संयुक्तप्रान्त के पश्चमी भाग में भी पास अच्छी उत्पन्न होती है। इनके अतिरिक्त मालवा तथा दक्षिण राजपूताने में भी कपास की खेती होती है। काली कपास वाली मिट्टी कपास की खेती के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है।