पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/४९२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
४८१
खेती

खेती- ४६१ काली मिट्टी की विशेषता यह है कि वह उग्जाऊ होने के साथ ही साथ गहरी है और जल को सुरक्षित रखने का उसमें प्रधान -गुण है। कपास के लिए अधिक जन्न की आवश्यकता नहीं होती और काली मिट्टी के प्रदेशों में साधारण वर्षा ही होती है। यही नहीं इन प्रदेशों में अधिक गरभी भी नहीं होती और यहाँ पाला कभी नहीं पड़ता। इस कारण यह प्रदेश कपास को खेती के लिए विशेष रूप से उपयुक्त हैं। देश में भिन्न भिन्न जातियों की कपास उत्पन्न होती है। किन्तु भारतीय कपास साधारणतया छोटे फूल वाली और घटिया होती है। देशी कपास में भड़ौच को कपास सबसे अच्छी है। भड़ौच की कपास सबसे अच्छी और लम्बी होती है । इसके अतिरिक्त कपास ओमरास बरार में, धोलेरास गुजरात में, धारवार बम्बई प्रान्त के दक्षिण में तथा बंगाल-उत्तर भारत में उत्पन्न होती हैं। इन सबों में बंगाल जाति की करास सबसे घटिया है। वैसे देशी कपास सभी घटिया और छोटे फूल वाली होती है। कृषि विभागों ने विदेशों को बढ़िया कपास तथा देशी कपास के संसर्ग से अच्छी बढ़िया कपास उत्पन्न करने का प्रयत्न किया है। इनमें मदरास के दक्षिण पूर्व में उत्पन्न होने वाली कम्बोडिया कपास तथा पंजाब-अमेरिकन पजाब की मुख्य हैं। देश में वस्त्र व्यवसाय की उन्नति के साथ साथ बढ़िया कपास की मांग बढ़ती जा रही है इस कारण प्रत्येक प्रान्त में इस बात का प्रयत्न किया जा रहा है कि बढ़िया कपास उत्सन्न की जाये । क्योंकि बहुत बढ़िया कपड़ा घटिया कपास के सूत से उत्पन्न नहीं किया जा सकता । घटिया कपास से मोटा सूत ही काता जा सकता है। पिछले वर्षों में भारतीय वन्न मिलों ने बढ़िया साड़ियों तथा अन्य बारीक कपड़ों को अधिकाधिक बनाना शुरू कर दिया है । इस कारण बढ़िया कपास की विशेष माँग हो गई है। भारतीय मिलों को कपास मिश्र से मंगानी पड़ती है। भविष्य में भारतीय वन व्यवसाय की उन्नति बहुत कुछ इस बात पर निर्भर रहेगी कि भारतवर्ष बढ़िया कपास यथेष्ट उत्पन्न कर सकेगा या नहीं। सिंध में सम्खर के बंधि के बन जाने से भविष्य में लम्बे फूल वाली कपास उत्पन्न होने की सम्भावना है। कृषि विभाग ने यह योजना बनाई है कि तीन लाख एकड़ का एक चक केवल बढ़िया कपास उत्पन्न करने के लिए छोड़ दिया जाय । इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रान्त में कृषि विभाग अच्छी कपास उत्पन्न कराने के लिए अच्छे बीज किसानों को देता हैं। यही नहीं सरकार ने Cotton Transport Act बना कर घटिया कपास को उन प्रदेशों में पाने से रोक दिया है जहाँ की कपास अच्छी है। .