पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/५८३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
५७२
आर्थिक भूगोल

५७२ श्रार्थिक भूगोल उन हवाओं को कोई रुकावट नहीं मिलती इस कारण सिंध में वर्षा नहीं होती । पश्चिमीय पंजाब भी अत्यन्त शुष्क है । पंजाब के दक्षिण पश्चिम में बहावलपूर का राज्य भी अत्यन्त सूखा प्रदेश हैं। यह भी पाकिस्तान में सम्मिलित हो गया है। पश्चिमीय पंजाब में वर्षा का औसदं १०-१५ इंच तक है । अस्तुं पश्चिमीय पाकिस्तान का जलवायु अत्यन्त शुष्क है और मरूभूमि सदृश है । हाँ पूर्वीय पाकिस्तान में वर्षा बहुत अधिक होती है । वहाँ का जलवायु नम है । परन्तु पश्चिमीय पाकिस्तान में वर्षी बहुत कम होती है वहां नदियों से नहरों को निकाल कर . सिंचाई के साधनों की खूब उन्नति की गई है। सिंचाई के साधनों की दृष्टि से पश्चिमीय पाकिस्तान उन्नत है और इसी कारण यद्यपि वह प्रदेश अत्यन्त शुष्क है परन्तु वहाँ खेती खूब होती है। सीमाप्रान्त में केवल पेशावर का मैदान उपजाऊ बन गया है क्योंकि वहाँ काबुल और स्वात नदियों की नहरों से सिंचाई नहरें .. होती है । बलूचिस्तान में सिंचाई के साधन नहीं हैं तथा भूमि भी पथरीली है इस कारण यहां की भूमि खेती के लिए उपयुक्त नहीं है। हाँ पश्चिमीय पंजाब तथा सिंध में नहरों के द्वारा सिंचाई के साधनों की विशेष उन्नति की गई है इस कारण यहाँ खेती की खूब उन्नती हुई है। पश्चिमीय पंजाब तथा सिंध की नीचे लिखी नहरे हैं भेलम की दोनों नहरें ऊपरी झेलम नहर तथो निचली झेलम नहर, चिनाब को दोनों नहरें ऊपरी चिनाब नहर तथा निचली चिनाब नहर, तपा ट्रिपिल प्रोजेक्ट की बारी दोआब की निचली नहरें जिन प्रदेशों को सींचती हैं वे पश्चिमी पंजाब अर्थात पाकिस्तान में हैं । सतलज घाटी की नहरें भी अधिकतर पंजाब के उस भाग को जो दक्षिण-पश्चिम में हैं और पाकिस्तान 'में हैं तथा बहावलपूर गज्य को जो पाकिस्तान में हैं सींचती हैं । केवल थोड़ी सी भूमि संतलज की नहरों से बीकानेर राज्य में सींची जाती है। हाँ पश्चिमीय जमुना की नहर, सरहिंद को नहर, तथा बारी दोश्राब की बालाई नहर पूर्वीय पंजाब को सींचती हैं जो कि हिन्दोस्तान में हैं। सक्खर बांध की सब नहरें सिंध प्रान्त को सींचती हैं जो पाकिस्तान में है। अस्तु जहाँ तक सिंचाई के साधनों का प्रश्न है पश्चिमीय-पाकिस्तान में उन्नत सिंचाई के साधन उपलब्ध हैं । सिंचाई के साधनों को दृष्टिके पाकिस्तान की स्थिति से अच्छी है । जहाँ पाकिस्तान में कुल भारत की जोती जाने वाली भूमि को २० प्रतिशत भूमि सींची जाती है वहां कुल सींची जाने वाली भूमि की मंगभग ३२ प्रतिशत भूमि पाकिस्तान में है।