पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/८६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
७३
मुख्य घंघे मछलियां

, मुख्य धन्धे-मछलियाँ .. छिछले समुद्र के आगे फैले हुए विस्तृत समुद्र में पाई जाने वाली मछलियां बहुत महत्वपूर्ण हैं । ये मछलिया उसी . खुले हुए समुद्र समुद्र में पाई जाती हैं जिसमें प्रकाश खूब पहुँचता __की मछलियाँ हो । प्रकाश २५० फैदम गहराई पर बहुत कम पहुँचता है। अतएव जो समुद्र २५० फैदम से कम गहरा है उसकी ही खुले हुए समुद्र में गणना हो सकती है । इस समुद्र में समुद्र की घास तथा सूक्ष्म वनस्पति के अंश बहुत तैरते हैं । मछलियाँ इन्हीं को खाती हैं। मछलियाँ गरमी के घटने बढ़ने को सहन नहीं कर सकीं। अतएव जहां कहीं. गरम तथा ठंडे जल की धारा मिलती है वहाँ सूक्ष्म जीव ___ अंश (Plankton) बहुत मर जाते हैं, अतएव मछलियों को भोजन खूप मिलता है । इन समुद्रों में हल (Whale) तथा उसकी जाति की मछलिया, मैकेरल (Mackerel) पैट्स (Sprats) पिलचर्ड (Pilchard) और हैरिंग (Herring) अधिकतर पाई जाती है। ____ • बहुत गहरे समुद्र में सर्वदा जाड़ा और सर्वदा रात्रि रहती है। वहीं प्रकाश नहीं पहुँचता और न वहाँ किसी प्रकार की '. गहरे समुद्र हलचल ही होती है। वहाँ वनस्पति नहीं होती केवल ऊपर से आने वाली वनस्पति तथा मरी हुई मछलियों पर ही इन अत्यन्त गहरे समुद्रों की मछलियाँ निर्भर रहती हैं । ज, . (Sponge) कोरल (Coral) समुद्र का कमल (Sea-Lilies) तथा अन्य बहुत प्रकार की मछलियाँ इन गहरे समुद्रों में पाई जाती हैं। ' मछलियों को पकड़ने का धंधा उत्तर अटलोटिक (Atlantic) महा- सागर तथा उत्तर प्रशान्त महासागर (Pacific Ocean) में अधिक होता है। ठडे जलवायु में मछलियाँ अधिक होती हैं। क्योंकि शीतोष्ण-कटिबन्ध के ठंडे पानी में कुछ थोड़ी सी जाति की ही मछलियां होती हैं और उनका स्वमाव एक साथ अगणित संख्या में जत्था बनाकर चलने का होता है, इस कारण उनको पकड़ने में आसानी होती है । यही नहीं शीतोष्ण कटिबन्ध में ठंडक होने के कारण मछली शीघ्र ही नष्ट नहीं हो जाती । इस कारण उसका धंधा सफलतापूर्वक चल सकता है। उत्तरी गोलाद्ध में जिसको अटलांटिक तथा प्रशान्त महासागर धेरै हुए हैं-छिछला समुद्र (Conti- • nental Shelf) बहुत विस्तार में हैं और हजारों ही छोटी, बड़ी नदियाँ अपना पानी तथा मिट्टी लाकर उसमें डालती हैं । इस कारण यहाँ बहुत अधिक मछलियां हैं। इसके अतिरिक्त शीतोष्ण कटिबन्ध के समुद्रों में आ० भू०-१०