पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/८७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
७४
आर्थिक भूगोल

७४ आर्थिक भूगोल समीपवर्ती भूभाग की भूमि या तो उपजाऊ नहीं है या फिर आबादी बहुत धनी है, इस कारण बहुत से लोग मछली पकड़ने का धंधा करते हैं। यहाँ सुरक्षित बन्दरगाह बहुत हैं, समीपवर्ती वनप्रदेशों में नावें बनाने के लिए लेकड़ी पर्याप्त मिलती हैं और ठंडे पानी में खतरनाक तथा जहरीली मछलियाँ कम होती हैं। इन सुविधाओं के कारण शीतोष्ण कटिबन्ध में मछलियाँ पकड़ने का धंधा अधिक होता है। इसके विपरीत ऊष्ण कटिबन्ध के समुद्रों में मछलियों के लिए भोजन की कमी है । गरम पानी में बहुत जाति की मछलियों पाई जाती हैं इस कारण . उन्हें पकड़ने की उतनी सुविधा नहीं है। इसके अतिरिक्त उष्ण कटिबन्ध में समुद्र अधिक गहरा है । २०० फैदम तक की गहराई का समुद्र अपेक्षाकृत N Carishmg Grounds - - - - - - कम है । यह तो पहले ही कहा जा चुका है कि २०० या २५० फैदम तक की गहराई में अधिकांश मछलियाँ मिलती हैं । गरम देशों में मछलिया शीन ही नष्ट हो जाती हैं । इस कारण भी उनके व्यापार में कठिनाई होती है। ___ मछलियाँ पकड़ने के मुख्य क्षेत्र निम्न लिखित हैं। अटलांटिक महासागर में- १-न्यू-फाऊंड लैंड (New Foundland) लैब्राडर (Labrador) न्यू इङ्गलैंड (Ner England) और न्यू जरसी (New Jerser) का समुद्री किनारा । २-नार्थ सी (North Sea)।