पृष्ठ:आर्थिक भूगोल.djvu/८८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
७५
मुख्य घंघे मछलियां

मुख्य धन्धे-मछलियाँ -आइसलैंड (Iceland) का समुद्र तट । ४-फ्लारिडा (Florida) का समुद्र तट । प्रशान्त महासागर में- १-कमचटका (Kamchatka) का पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वीय समुद्र । २-उत्तरी अमेरिका का पश्चिमी समुद्र-तट | ३-चीन और जापान का समुद्र । __ इन क्षेत्रों में काड (God) सालमन (Salmon) हैरिंग (Herring) और सारडीन (Sardines) सबसे महत्वपूर्ण मछलियाँ हैं। - सालमन मछली शीतोष्ण कटिबन्ध के समुद्र की मुख्य मछली है। कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी समुद्र सालमन (Sal- तट पर संसार में सबसे अधिक सालमन मछली मिलती ____mon) है। इसके अतिरिक्त जापान समुद्र, स्कैनडिनेविया का __मछली क्षेत्र तथा ब्रिटिश समुद्र-तट में सालमन (Salmon ) बहुत मिलती है। प्रशान्त महासागर संसार में सबसे अधिक सालमन मछली उत्पन्न करता है। सालमन नदियों के जल में ही अंडे देती है। इस कारण यह बहुत दूर से चलकर नदियों के पानी में जहाँ वह समुद्र में मिलता है अंडे देती हैं। यही कारण है कि फ्रेज़र नदी में बहुत सालमन - पकड़ी जाती हैं। फ्रेजर ( Fraser ) और कोलम्बिया (Columbia) नदियों में सालमन बहुत अधिक पकड़ी जाती है। पगट-साऊंड ( Puget Sound ) के बन्दरगाह से बहुत सालमन विदेशों को भेजी जाती है । संसार में सालमन ( Salmon ) का व्यापार बहुत होता है। काड की संसार में बहुत अधिक मांग है । संसार के प्रत्येक देश में काड काड ( Cod) ना (Cod ) को खाया जाता है। काड. ( Cod ) को Goa ' उत्पन्न करने वाले दो मुख्य क्षेत्र हैं- (१) ( Iceland Bank) आइसलैंड का किनारा और (२)न्यू- फाउंडलैंड (Newfoundland) तथा लैब्राडर ( Labrador )| आइस- लैंड के मछली क्षेत्र में अधिकतर मेंच मछुये मछलियाँ पकड़ते हैं, कुछ अंग्रेज़, डैनिश, और नारवीजियन मछुये भी मछलियां पकड़ने का काम करते हैं। गरमी के मौसम में यहाँ बहुत चहल-पहल रहती है। मछलियों को नमक से लपेट कर मछुये नावों में जमा करके रखते जाते हैं और मौसम समाप्त , होने पर उन्हें लाते हैं। न्यू-फाऊंडलैंड तथा लैबाहर का क्षेत्र आइसलैंड के क्षेत्र से अधिक