सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:उपहार.djvu/६४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२२

भी उसका गला सूखा जाता था और सिवा 'हाँ' या 'न' के वह कुछ पोल न सकता था।

इन्टर-युनिवर्सिटी-डिबेट में जा कर बनारस से अपने कालेज के लिए 'शोल्ड' जीत लाना बसन्त के लिए उतना कठिन न था जितना अाज उसे साधारण वातवीत करना कठिन मालूम हो रहा था। वह अपनी दशा पर स्वयं हैरान था और उसे अपने अचानक मौन पर श्राश्चर्य हो रहा था।

केशव के भाग्रह से जब कुसुम ने सितार पर यमन कल्याण बजा कर सुनाया तो वसंत ने कहा-"श्रापतोसंगीत में भी बडी प्रवीण हैं।" यह सुन कर कुसुम ने ज़रा हँस कर कहा श्राप तो मुझे बनाते हैं, अभी तो मुझे अच्छी तरह बजा- ना भी नहीं आता, यह सुन कर बसन्त को अपना चाफ्य, मूर्खता पूर्ण जंचने लगा, और उसे अपनी उक्ति में केवल व्यंग का ही प्राभास मालूम पडा ।

वसंत बहुत देर बाद योला था और बोलने के बाद अपने को धिकार रहा था ।

[ ३ ]

वसंत जब वापिस आया तो उसे कुछ याद पा रहा था कि जेसे कुसुम ने चलते समय उससे कभी कभी बाते रहने का अनुरोध किया था। किन्तु यह अकेला कुसुम के घर न जा सका और एक दिन फिर केशव केहीसाथ गया। इसी प्रकार वसंत जेय कई बार कुसुम के घर गया तो कुसुम ने देखा कि वसंत भी बातचीत कर सकता है। उसकी विद्वत्ता और थोग्यता पर तो कुसुम पहले ही से मुग्ध थी श्रय उसकी मर्यादित सीमा के अन्दर ही पातचीत और व्यवहारिक ज्ञान को देखकर कुसुम की श्रद्धा और भी बढ़ गई । अन्य नवयुवकों