सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कटोरा भर खून.djvu/२९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३१
 


जाकर कैद करो, हम परसों आवेंगे तब जो कुछ मुनासिब होगा, किया जायगा ।" माझियों ने वैसा ही किया और अब किनारे पर सिर्फ ये ही दोनों आदमी रह गए ।


 

किनारे पर जब केवल नाहरसिंह और बीरसिंह रह गए तब नाहरसिंह ने वह चीठी पढ़ी जो रामदास की कमर से निकली थी । उसमें यह लिखा हुआ था: मेरे प्यारे दोस्त,

अपने लड़के के मारने का इलजाम लगा कर मैंने बीरसिंह को कैदखाने में भेज दिया । अब एक-ही-दो दिन में उसे फांसी देकर आराम की नींद सोऊंगा । ऐसी अवस्था में मुझे रिआया भी बदनाम न करेगी । बहुत दिनों के बाद यह मौका मेरे हाथ लगा है । अभी तक मुझे मालूम नहीं हुआ कि रिआया बीरसिंह की तरफदारी क्यों करती है और मुझसे राज्य छीन कर बीरसिंह को क्यों दिया चाहती है ? जो हो, अब रिआया को भी कुछ कहने का मौका न मिलेगा । हां, एक नाहरसिंह डाकू का खटका मुझे बना रह गया, उसके सबब से मैं बहुत ही तंग हूं । जिस तरह तुमने कृपा करके बीरसिंह से मेरी जान छुड़ाई, आशा है कि उसी तरह से नाहरसिंह की गिरफ्तारी की भी तर्कीब बताओगे

तुम्हारा सच्चा दोस्त
 
करनसिंह ।
 

इस चीठी के पढ़ने से बीरसिंह को बड़ा ही ताज्जुब हुआ और उसने नाहरसिंह की तरफ देख कर कहा :

बीर० : अब मुझे निश्चय हो गया कि करन सिंह बड़ा ही बेईमान और हरामजादा आदमी है । अभी तक मैं उसे अपने पिता की जगह समझता था और उसकी मुहब्बत को दिल में जगह दिए रहा । आज तक मैंने उसकी कभी कोई बुराई नहीं की फिर भी न-मालूम क्यों वह मुझसे दुश्मनी करता है । आज तक में उसे अपना हितू समझे हुए था मगर...

नाहर० : तुम्हारा कोई कसूर नहीं, तुम नहीं जानते कि तुम कौन हो अं करनसिंह कौन है ! जिस समय तुम यह सुनोगे कि तुम्हारे पिता को करनसिंह