सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कला और आधुनिक प्रवृत्तियाँ.djvu/१८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
कला और आधुनिक प्रवृत्तियाँ

कहूँ क्या ? "वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है ।" या तो तूफान का सामना कीजिए या इस तूफान की ताकत का बुद्धि से मानवता के लिए प्रयोग कीजिए । दूसरा रास्ता नहीं ।

इस तूफान का तात्पर्य क्या है ? यह क्यों है ? कहाँ से आया ? कहाँ हमें ले जायगा? क्या यह घातक है ? यही है आज की कला के सम्मुख एक प्रश्न !