सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कवि-रहस्य.djvu/७५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

पेशवाओं के समय में जिस पंडित पर पेशवा अधिक प्रसन्न होते थे उसे एक लाख दक्षिणा देकर पालकी पर बिठाकर उसमें स्वयं अपना कंधा लगाकर विदा करते थे । ऐसा सत्कार मैथिल-नैयायिक सचल मिश्र का पूना में हुआ था । इनके प्रपौत्र अभी वर्तमान हैं। जबलपुर जिला में भूमि भी इनको दी गई जो अब तक इनके सन्तान के हाथ में है ।

यह तो हुआ राजा-द्वारा पंडित-परीक्षा की व्यवस्था । जनताकृत पांडित्य-परीक्षा की प्रथा मिथिला में १५०, २०० वर्ष पहले तक थी । जब कोई पंडित देश-देशान्तर से धन प्रतिष्ठा लाभकर अपने देश लौटता था तब यदि वह अपने को तद्योग्य समझता था तो अपने देशवालों को कहता था--अब मैं सर्वत्र से प्रतिष्ठा लाभ कर आया हूँ । पर ‘किं तया हतया राजन् विदेशगतया श्रिया अरयो यां न पश्यन्ति यां न भुञ्जन्ति बान्धवाः’

उन्नति जो परदेश में सो उन्नति केहि काज ।

जाको शत्रु न देखिहैं बन्धु न आवत काज ॥

इसलिए मुझे अपने देश की प्रतिष्ठा की लालसा है। इस देश की सब से ऊँची प्रतिष्ठा ‘सरयन्त्र’ की है । यह परीक्षा मेरी हो यह मेरी अभिलाषा है । इस परीक्षा का क्रम यह था । पहले तो देशभर के पंडित कठिन से कठिन प्रश्न पूछते थे——केवल एक शास्त्र का नहीं सभी शास्त्रों का । इन सब प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देना पड़ता था । पंडित लोगों के सन्तुष्ट हो जाने पर सामान्य जनता प्रश्न पूछती थी । जिसके जो मन आता था पूछता था । सभों का संतोषजनक उत्तर करना पड़ता था । सभी लोग एक एक कर सन्तुष्ट हो गए तब यह प्रतिष्ठा मिलती थी । इस ‘सरयन्त्र’ पद का अर्थ क्या है सो अब किसी को मालूम नहीं है । पर प्रथा का नाम अब तक भी प्रसिद्ध है । दो सौ बरस हुए गोकुलनाथ उपाध्याय एक बड़े पंडित हुए——उनके रचित ग्रन्थ——न्याय, वेदान्त, साहित्य, काव्य, ज्योतिष, कर्मकांड के अब तक मिलते हैं——यहाँ तक कि एक ग्रन्थ इनका पारसी-प्रकाश’ नाम का है, जिसमें फारसी शब्दों के अर्थ संस्कृत में दिये हैं । इनकी सरयन्त्र परीक्षा हुई । इसमें इनसे पूछा गया——‘विष्ठा का स्वाद कैसा है ?

– ६९ –