सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कामना.djvu/२१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
कामना
 

तारा की संतानो का खेल एक बड़े छिद्र से पिता देखा करते हैं।

विलास-कौन-सा छिद्र?

कामना-वही, जिससे दिन हो जाता है । पिता का असीम प्रकाश उससे दिखलाई पड़ता है; क्योकि वह केवल आलोक है। रात को मँझरीदार परदा खीच लेता है । वही कहीं-कहीं से तारे चमकते हैं। यह सब उसी लोक का प्रकाश है।

विलास-अच्छा, तो वहॉ जाते कैसे हैं ?

कामना-पिता की आज्ञा से, कभी छोटी, कभी बड़ी एक राह खुलती है, और किसी दिन बिलकुल नहीं, उसे चंद्रमा कहते हैं । अपने शीतल पथ से थकी हुई तारा की संतान अपने खेल समाप्त कर उसी से चली जाती है।

विलास-( आश्चर्य से ) भला तारों की राह से ये क्यों भेजे जाते हैं ?

कामना— यह खिलवाड़ी और मचलने वाली संतान थका देने के लिए भेनी जाती है। हमारे अत्यंत प्राचीन आदेशों मे तो यही मिलता है, ऐसा

ही हम लोग जानते है।

१९