पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी १.djvu/७४४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

पूंजीवादी संचय का सामान्य नियम ७४१ . . हैं। रात को उनमें पुरुष, स्त्रियां और बच्चे सब ठसे हुए पड़े रहते हैं। जहां तक पुरुषों का सम्बंध है, दिन-पाली वाले सोकर उठते हैं, तो रात-पाली बाले उनकी जगह पर सोने के लिये मा जाते हैं, और रात-पाली वाले जागते हैं, तो दिन-पाली वाले पा जाते हैं, और कुछ समय तक यह क्रम इसी तरह चलता रहता है और बीच में एक बार भी नहीं टूटता, जिससे बिस्तरों को ठन्डा होने के लिये भी समय मुश्किल से ही मिलता है। पूरी हवेली में पानी का इन्तवाम बहुत खराब होता है, और शौच स्थानों की दशा तो उससे भी बुरी होती है,-के गंदे होते हैं, उनमें साफ हवा के माने की व्यवस्था नहीं होती और वहां से बीमारियां फैलती है।" इस तरह की कोरियों का किराया ८ पेन्स से लेकर ३ शिलिंग प्रति सप्ताह तक होता है। ग. हन्टर ने लिखा है: "टाइन-नदी-के-तट-पर-स्थित-न्यूकैसल नगर में हमारे देशवासियों की सब से अच्छी नस्ल के लोग रहते हैं, पर रहने के स्थान तथा पास-पड़ोस की बाह्य परिस्थितियों के कारण वे पतन के गर्त में गिरकर बहुधा जंगलियों की सी अवस्था को पहुंच जाते हैं।" पूंजी और श्रम चूंकि एक बार-भाटा सा पाता रहता है, इसलिये यह मुमकिन है कि किसी भी प्रौद्योगिक नगर में रहने के मकानों की हालत मान थोड़ी सहनीय हो जाये और कल को फिर वहां नरक बन जाये। या यह भी सम्भव है कि प्राज नगर के सार्वजनिक अधिकारी सब से अधिक भयानक बुराइयों को दूर करने की मन में गनें और कल को फटे. हाल प्रायरलैण-बासी या जर्जर अंग्रेज सेतिहर मजदूर टिट्टी-चल की तरह प्राकर नगर में भर जायें। ये लोग तहबानों और कोठों में भर दिये जाते हैं, या जो अभी तक मजदूरों के रहने का घर पा, उसे सराय या भटियारखाने में तबदील कर दिया जाता है, जिस के निवासी उसी तेजी के साथ बदलते रहते हैं, जिस तेजी के साथ तीस-साला जंग के जमाने में फ्रीजी सिपाहियों के ठहरने के स्थानों के निवासी बबला करते थे। इसका एक उदाहरण है औरफोर्ड (यार्कशायर)। वहां कुछ समय पहले नगर पालिका के कूपमण्डूक अधिकारी नगर का सुधार करने में व्यस्त थे। इसके अलावा, १८६१ में रोई में १७५१ मकान खाली पड़े थे। परन्तु तभी व्यापार में नयी जान पड़ी, जिसका हशियों के मित्र, कुछ मुछ उदारपंथी मि० कोर्टर ने हाल में इतना ढोल पीटा है। और व्यापार में नयी जान पड़ने के साथ-साथ नित घटती- बढ़ती "रिवर्व सेना" अपवा "सापेक्ष अतिरिक्त जन-संस्था" की लहरों ने पा-प्राकर नगर को प्राप्लावित कर दिया। ग. हण्टर को एक बीमा कम्पनी के एजेंट से रहने के स्थानों की एक सूची' प्राप्त हुई थी। उसमें जितने भयानक तहखाने और कोरियां वर्ष थीं, उनमें 8 'उप० पु., पृ० १४६ । 'उप. पु., पृ० ५०। 'किराया वसूलने वाले एजेंट की सूची (ब्रैडफ़ोर्ड) मकान . १ कोठरी १ » वल्कन स्ट्रीट, नं. १२२ लमले स्ट्रीट , नं० १३ बीवर स्ट्रीट, नं० ४१ पोर्टलैण्ड स्ट्रीट नं० ११२ १६ व्यक्ति ११ ११ १० " 9 १ 11 11