पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी १.djvu/८००

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

पूंजीवादी संचय का सामान्य नियम ७६७ इस निकम्मी दुनिया में जितनी अच्छी पीयें है, उन सब में कुछ न कुछ बुराई तो होती ही है। सो इस लाभदायक पद्धति में भी कुछ त्रुटियां हैं। यदि पायरलण में लगान चढ़ता जाता है, तो उपर अमरीका में माहरिश लोगों की संख्या भी उसी गति से बढ़ती पाती है। भेड़ों और बैलों ने जिसे जलावतन कर दिया है, वह हरिण मानव महासागर के दूसरे किनारे पर प्रापरलस की अंग्रेजी सरकार का तख्ता उलटने के लिये संघर्ष करने वाली फ्रेनियन लीग के सदस्य के रूप में प्रकट होता है, और समुद्रों की बुड़िया रानी-बरतानिया के मुकाबले में एक महान तरुण प्रजातंत्र अधिकाधिक भयावह रूप धारण करता जाता है। Acerba fata Romanos agunt Scelusque fraternae necis. (दुर्भाग्य रोमनों का पीछा कर रहा है, उन्होंने भ्रातृ-हत्या का पाप किया है।) . यह आविष्कार किया कि पायरलैण्ड की भूमि तो चारा पैदा करने के सिवा और किसी काम की नहीं है। इंग्लिश चैनेल के उस पार मोशिये लेमोंस दे लावेर्गने ने यही बात दुहराने में बड़ी मुस्तैदी दिखायी है । लावेर्गने जैसा कोई “गम्भीर" व्यक्ति ही इस बकवास के भुलावे में आ सकता है।