पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी १.djvu/८३५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

८३२ पूंजीवादी उत्पादन जीवन के लिये आवश्यक वस्तुओं के प्रभाव के कारण पैदा हो जाती है और वो लगभग दासता के समान होती है,"-यह सब मानते हुए भी मरों को खुब अपने हितों के बारे में प्रापस में समझौता करने या कोई संयुक्त कार्रवाई करने की और इस तरह अपनी उस "नितान्त परवशता" को कम करने की इजाजत नहीं देनी चाहिये, “यो लगभग पासता के समान होती है," क्योंकि ऐसा करके मजदूर असल में "अपने भूतपूर्व मालिकों और वर्तमान उचमकानों" को हानि पहुंचायेंगे" और क्योंकि शिल्पी संघों के भूतपूर्व मालिकों की निरंकुशता का मिलकर विरोष करना-परा बताइये तो, वह क्या है ?- उन शिल्पी संघों की पुनपिना करना है, जिनको फांसीसी विधान ने भंग कर दिया है।'

  • Buchez et Roux, “Histoire Parlementaire", a 90, ° 98%