सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी २.djvu/१४३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१४२ पूंजी के रूपांतरण और उनके परिपथ उसके मूल्य के अनुक्रमानुपात में कर लगाने का विशेष आधार प्रदान कर देता है। इस बात को लेकर उद्योगपतियों और व्यापारियों की शिकायतों से उद्धृत रिपोर्ट में क्यानों का प्रत्येक पृष्ठ भरा पड़ा है। पूंजीवादी उत्पादन पद्धति, परिवहन तथा संचार साधनों के विकास द्वारा तथा परिवहन के केन्द्रीकरण-उसके बढ़ते हुए पैमाने - के द्वारा, पृथक-पृथक मालों के परिवहन की लागत घटाती है। माल परिवहन पर जो सजीव और मूर्त सामाजिक श्रम ख़र्च किया जाता है, वह एक तो समस्त उत्पाद के बहुलांश को मालों में बदलकर और दूसरे, स्थानीय बाजारों की जगह दूर के बाजार कायम करके उस श्रम के अंश को बढ़ाती है। परिचलन, अर्थात मालों यथार्थ देशगत गमन , स्वयं को माल परिवहन में परिणत कर लेता है। परिवहन उद्योग एक और उद्योग की स्वतंत्र शाखा और इस प्रकार उत्पादक पूंजी निवेश का पृथक क्षेत्र बन जाता है। दूसरी ओर उसका विशेष लक्षण यह है कि वह परिचलन प्रक्रिया के भीतर और परिचलन प्रक्रिया के वास्ते उत्पादन प्रक्रिया के सातत्य की तरह प्रकट होता है।