पृष्ठ:कार्ल मार्क्स पूंजी २.djvu/३५०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

साधारण पुनरुत्पादन ३४६ इस प्रकार अंतरित मूल्य में से इस स्थायी पूंजी का कोई अंश वस्तुरूप में प्रतिस्थापित होता है या नहीं। किंतु कुल सामाजिक उत्पाद और उसके मूल्य के अध्ययन इस स्थल पर हमें कम से कम फ़िलहाल उस मूल्यांश को अपने परिकलन के बाहर करना पड़ता है, जो अगर साल के दौरान स्थायी पूंजी की वस्तुरूप में प्रतिस्थापना न हो, तो स्थायी पूंजी से छीजन द्वारा वार्षिक उत्पाद को अंतरित होता है। इस अध्याय के एक आगामी परिच्छेद में हम इस पर विशेषकर विचार करेंगे। . पण्य उत्पाद हम साधारण पुनरुत्पादन के अपने अध्ययन को निम्नलिखित सारणी पर आधारित करेंगे, जिसमें स स्थिर पूंजी, प परिवर्ती पूंजी और वे वेशी मूल्य है और बेशी मूल्य की दर वे/प को १०० % माना गया है। संख्याएं लाखों मार्क, फ्रैंक या पाउंड व्यक्त कर सकती हैं। I. उत्पादन साधनों का उत्पादन : पूंजी ४,०००+१,००० ४,००°स+ १,०००+ १,०००बे= ६,००० , जो उत्पादन साधनों में विद्यमान है। II. उपभोग वस्तुओं का उत्पादन : पूंजी २,०००+५०० = २,५०० पण्य उत्पाद २,००°स+ ५००+५०°३,०००, जो उपभोग वस्तुओं में विद्यमान है। सारांश : कुल वार्षिक पण्य उत्पाद : I. ४,००°स + १,०००+ १,००°३ = ६,००० उत्पादन साधन ! II. २,००°स+ ५०० + ५००३ = ३,००० उपभोग वस्तुएं कुल मूल्य ६,००० , उस स्थायी पूंजी की छोड़कर, जो हमारी कल्पना के अनुसार अपने स्वाभाविक रूप में बनी रही है। अब यदि हम साधारण पुनरुत्पादन के आधार पर, जिसमें समूचे वेशी मूल्य का अनुत्पादक उपभोग होता है, आवश्यक रूपांतरणों की परीक्षा करें और फ़िलहाल उन्हें जन्म देनेवाले द्रव्य परिचलन को छोड़ दें, तो हमें प्रारंभ में ही तीन महत्वपूर्ण आधार मिल जाते हैं। १) श्रमिकों की मजदूरी के ५००५ और क्षेत्र II के पूंजीपतियों के वेशी मूल्य के ५०°वे उपभोग वस्तुओं पर खर्च करने होंगे। किंतु उनका मूल्य क्षेत्र II के पूंजीपतियों के हाथ में १,००० को उपभोग वस्तुओं में विद्यमान होता है, जिससे पेशगी ५००५ प्रतिस्थापित होते हैं और ५००वे व्यक्त होते हैं। फलतः क्षेत्र II की मजदूरी और वेशी मूल्य का इस क्षेत्र के भीतर इसी क्षेत्र के उत्पाद से विनिमय होता है। इससे ( ५००+५००३ ) II = १,००० राशि की उपभोग वस्तुएं कुल उत्पाद से निकल जाती हैं। २) क्षेत्र I के १,००० + १,०००वे भी इसी प्रकार उपभोग वस्तुओं पर, दूसरे शब्दों में क्षेत्र II के उत्पाद पर खर्च किये जायेंगे। अतः उनका विनिमय इस उत्पाद के शेष भाग से करना होगा, जो स्थिर पूंजी के भाग, २,०००स के वरावर है। क्षेत्र II बदले में रात्पादन ~ -