पृष्ठ:काव्य दर्पण.djvu/१९८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

११० काव्यदर्पण तेईसवीं छाया रसनीय भावों की योग्यता विचेष्टर के मत से निम्नलिखित पांच तत्त्व हैं जो भावों में तीव्रता उत्पन्न करके उन्हे रस-पदवी को पहुँचाते हैं, रस को उत्कृष्ट बनाते हैं। पहला है मनोवेग की वा भावना को योग्यता, न्याय्यता वा औचित्य ((Propriety)| अभिप्राय -यह कि किसी भी भावना का श्राधार उचित हो। ऐसा न होने से उत्कृष्ट मनोभाव भी निर्बल हो जा सकता है। किसी को टिक्ट बटोरने को लगन है। कोई सिनेमा देखने का आदी है । इस प्रेम वा असक्ति को हम सनक ( Hobby ) कह सकते हैं । इनमें साहित्यिक रचना की योग्यता नहीं । ये स्थायी भाव को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इससे आवश्यक है कि कोई भी रचना हो, उसकी आधारशिला वा पृष्टभूमि सवल, गंभीर और मामिक हो । रचना का मूल्य इसीसे निर्धारित होना चाहिये कि उससे उद्वलित मनोभाव योग्य, उपयुक्त, यथार्थ वा उचित है । दूसरा है-भावना की तीव्रता ( Power ) और विशदता (Vividness) अर्थात् वयं विषय को प्रत्यक्ष कराने की सामर्थ्य । जब हम किसी रचना को पढ़कर भावमग्न हो जाते हैं और देश-दुनिया को भूल जाते है तब हम उस रचना को तीव्र और समर्थ कह सकते हैं । भावो की तीव्रता और विशदता राग-द्वेष-जैसे सक्रिय भावों को उत्तेजित करती हैं वैसे ही शान्त और करुण-जैसे निष्क्रिय भावों को भी । ये दोनों बातें भावों को स्थायित्व भी प्रदान करती हैं। ये दोनों बातें बहुत कुछ रचनाकार के अन्तर की गम्भौरता तथा संवेदनशीलता पर निर्भर करती हैं। यही कारण है कि पंचवटी-प्रसंग पर की गयी 'निराला' और 'गुप्त' को कविताओं में गहनता, निगूढ़ता, साकारता तथा अनुभूति को मामिकता की दृष्टि से बहुत कुछ अन्तर दीख पड़ता है । इनके लिए प्रकाशन-शक्ति भी होनी चाहिये । तीसरा है--मनोवेग को स्थिरता वा चिरकालिकता ( Steadiness)। स्थिरता से अभिप्राय यह है कि बाहित्यिक रचना होने के लिए मनोवेगों या भावनात्रों में स्थायित्व होना चाहिये । नाटक, दर्शन वा काव्याध्ययन के समय हमारे मनोभाव एक समान तरंगित वा उद्वलित होते रहें । इनका उत्थान-पतन तो अपेक्षित हैं, पर भंग नहीं ; क्योंकि ऐसा होने से रचना रसवतो नहीं कही जा सकतो । स्थायित्व और तत्य से यह भी अभीष्ट है कि रचना में चिरकालिकता होनी चाहिये । जैसे कि रघुवंश, रामावण, शकुन्तला, प्रियप्रवास, साकेत कामायनी आदि हैं। प्रतिभाशाली कवि और लेखक तथा कुशल कलाकार हो स्थिर मनोवेगवाली रचना कर सकते हैं।