पृष्ठ:काश्मीर कुसुम.djvu/३१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

नाम नाजाओं के | राज संख्या ट्रायर के मत से समय गत कलि वनिम के मत से समय विल्सन के मत से समय विशेष वर्णन। राज्यकाल ८७.९० | अनंगापोड़ ३८३८५१० | ८५२ । ८८४८।११ | | उत्पालपीड़ * ३८५९।५।१० | ८५५ । ८८५२।१२८७२।१० २१ | ककोटकवंथ का अन्तिम राजा । १०८ आदित्यवर्मा ३८८६।५।१०।८५७।८८५४।११/८७५११. २७ | नामान्तर अवन्तिवर्मा. बडा काला पडा बहुत से इ- तिहासवेत्ताओं का निश्चय है कि जानवर के यादव रानात्री से इसका वंश निकला है. मुसलमानों ने लिखा है कि यह मखतवर्मा (यक्तिवर्मा ) का पुत्र था और अपने रिश्तेदार पिववर्मा मंत्री की सहाय- ता से गद्दी पर बैठा. इस्का राज्य अठाईस बरस तीन महीना तीन दिन । १.८ शंकरवर्मा ४०१४।५।१०। ८८६ । ८ ८८३ । २८.४ ।। १८ | गुज्जर और भोज से लडा. वड़ा उसत था. नामान्तर श्रीवर्मा या शिववर्मा. सु. रानाकाल १७ बरस ७ महीना १८ दिन। ११० गोपालवर्मा ४०१६ ५।१०/८०४ । ८८०११० ८२२।८ २ | जवानी में मारा गया. इसका मंत्री प्रभाकरटेव यडा. लोभी था. इसने अपने नामाता नकुल को शाहरान की पदवी देकर बड़े पद पर पहुंचाया दिशन्तु यही पीछे से राजा मंत्री दोनों की मृत्यु का कारण हुआ।